पन्ना

Luck Change: 400 रूपए रोज कमाने वाला मजदूर एक झटके में बन गया करोड़पति, जानें कैसे ?

Luck Change: मजदूर के परिवार पर करीब 4 लाख रूपए का कर्ज है, 10 साल से वो जिस उम्मीद से दिन रात मेहनत कर रहा था आखिरकार उसमें उसे कामयाबी मिल गई..।

पन्नाJul 24, 2024 / 04:44 pm

Shailendra Sharma

Luck Change: मध्यप्रदेश की हीरों की नगरी पन्ना (Diamond City Panna) में एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल (Luck Change) गई है। गरीब आदिवासी मजदूर जो अब तक 400 रूपए दिन की दिहाड़ी करता था अब करोड़पति बनने वाला है। दरअसल आदिवासी मजदूर को उथली हीरा खदान (Diamond Mines) में एक बेशकीमती हीरा मिला है। हीरे को मजदूर ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है जिसे अब आगामी नीलामी में रखा गया है। हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रूपए से ज्यादा आंकी जा रही है।
देखें वीडियो-

एक झटके में करोड़पति बना मजदूर

पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से एक बार फिर गरीब आदिवासी की किस्मत चमकी है। इस बार अहिरगवां गांव के रहने वाले चुनवादा गौड़ नाम के मजदूर को कृष्ण कल्याणपुर (पटी) की उथली हीरा खदान से 19.22 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हीरा जमा करने पहुंचे चुनवादा गौड़ के बड़े बेटे राजू गौड़ ने बताया कि परिवार करीब 10 साल से कर्ज लेकर हीरा खदान ले रहा था लेकिन अभी तक उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिली। करीब 2 महीने पहले 20 जून 2024 को भी 200 रूपए की रसीद कटवाकर हीरा कार्यालय से हीरा खदान का पट्टा बनवाया था।

यह भी पढ़ें

मुंबई के ‘पर्ची वाले’ डॉक्टर करेंगे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का इलाज


कर्ज चुकाएंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे

खदान मालिक चुनवादा गौड़ के बड़े बेटे राजू गौड़ ने हीरा जमा कराने के बाद बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। ट्रैक्टर में ड्राइवरी कर घर का खर्च चलाते थे।10 वर्ष से पिता सहित हम दोनों भाई परिवार के साथ मिलकर हीरा खोजने का काम करते थे। लेकिन हीरा नहीं मिला, अभी दो माह पहले पट्टा जारी करवा कर कृष्णा कल्याणपुर की हीरा खदान में हीरा खोज रहे थे। जहां मंगलवार की शाम हीरा मिला। जिसका बजन 19 पॉइंट 22 कैरेट है। राजू के मुताबिक परिवार पर करीब चार लाख रुपए का कर्ज है। बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। हीरा से मिलने वाले पैसों से वो पहले अपना कर्ज चुकाएंगे और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएंगे। इसके साथ ही कहीं जमीन खरीद कर मकान भी बनवाएंगे जिससे धीरे-धीरे परिवार की स्थिति पटरी पर आ सके। बता दें कि हीरे कि नीलाम होने पर 12% टैक्स और 1% टीडीएस काटकर बाकी रकम हीरा धारक को दी जाती है।

यह भी पढ़ें

मंदिर की छत पर ‘महापाप’ कर रहे कपल का VIDEO वायरल


Hindi News / Panna / Luck Change: 400 रूपए रोज कमाने वाला मजदूर एक झटके में बन गया करोड़पति, जानें कैसे ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.