छात्र की चमकी किस्मत
पन्ना में शुक्रवार को अजय सिंह पिता संतोष सिंह यादव (32) को सरकोहा की उथली हीरा खदान से महज चार दिन के अंदर दूसरी बार 4.01 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। हीरा पाते ही युवक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने हीरा कार्यालय में हीरा जमा करा दिया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जांच परख करने के बाद बताया है कि हीरा उज्ज्वल किश्म का है और अगली हीरा निलामी में रखा जाएगा, हीरे की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। 4 दिन में मिला दूसरा हीरा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष के बेटे अजय सिंह पर पन्ना की धरती ज्यादा ही मेहरबान है और चार दिनों के अंदर ही उसे दूसरी बार हीरा मिला है। अजय सिंह ने ग्रेजुएट होने के बाद नौकरी का प्रयास किया और साथ ही सरकोहा गांव में लच्छी पाल की निजी भूमि पर फरवरी 2024 में हीरा खदान का पट्टा लिया था। इस खदान में महीनों की मेहनत के बाद बीते चार दिनों में दो बार किस्मत अजय पर मेहरबान हुई और उसे दो बड़े हीरे मिले हैं। पहले 30 दिसंबर 2024 को 4.1 कैरेट का नायाब हीरा उसे मिला था और अब 3 जनवरी को फिर 4.01 कैरेट का हीरा मिला है।