मंडला
के आगे स्थित है 90 वर्ष पुराना पुल, एनएच-75 में बने पुल पर कभी भी हो
सकता है हादसा, स्कूल, कॉलेज व दफ्तरों में अघोषित अवकाश, रात से बारिश
थमने का नहीं ले रही नाम।
सतना। सोमवार की रात से चल रही भीषण वर्षा के कारण केन नदी उफान में आ गई है। जिसके चलते प्रशासन ने रेड अलर्ट तक जारी कर दिया है। भारी बारिश के कारण पन्ना-छतरपुर मार्ग में एनएच-75 स्थित मंडला में बने 90 साल पुराने पुल में सुराख तक हो गई है।
इसके बावजूद भी वाहनों का आवागमन जारी है। जिला प्रशासन जानकर भी बेखबर बना हुआ है। सुराग के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क टूट चुका है।
ये भी पढ़ें: HEAVY RAINS: सतना में नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, लोग घरों में कैदरुंज नदी में 10 फिट ऊपर बह रहा पानीबताते है कि पन्ना से धरमपुर खोरा मार्ग, सकरिया से गुनौर मार्ग, गढ़ी पड़रिया से धूसरहा पुल के ऊपर पानी होने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। इतना ही नहीं गढ़ी पड़रिया से रानीपुरा के बीच एक किमी. की सड़क में पैदल भी निकलना मुश्किल हो गया है। हर्दी के पास रुंज नदी में बने पुल से 10 फिट ऊपर पानी चल रहा है।
ये भी पढ़ें: MP: विंध्य में बाढ़ के हालात, रीवा के 12 मोहल्ले जलमग्न, 1 लाख लोग प्रभावितअघोषित अवकाशभीषण बारिश के चलते स्कूल, कॉलेज व दफ्तरों में अघोषित अवकाश जारी कर दिया गया है। बारिश के चलते लोग का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चें हो या बुढ़े घरों में कैद होकर रह गए है। अगर ऐसी ही बारिश होती रही, तो निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को अपना घर छोडऩा पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: जब वैश्या ने गाया राष्ट्र गीत, तब झंडे को सलाम करने उमड़ पड़ी भीड़ Hindi News / Panna / पन्ना-छतरपुर मार्ग: केन नदी पर बने 90 वर्ष पुराने पुल पर सुराख, रेड अलर्ट जारी