झोपड़ी में बच्चों को सोता छोड़ गए थे माता-पिता
दिलदहाल देने वाली घटना पन्ना जिले के बृजपुर थाना इलाके की है जहां देसु आदिवासी अपने परिवार के साथ खेत में बनी झोपड़ी में रहकर खेत की रखवाली करता है। शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह माता-पिता उठे और झोपड़ी में 3 साल के संदीप और 2 साल के अंकित को सोता छोड़कर जंगल में लकड़ी लेने के लिए चले गए। लेकिन जब दोनों वापस लौटे तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यह भी पढ़ें