पन्ना

झोपड़ी में अकेले सो रहे थे दोनों बच्चे, मां-बाप लौटे तो मिली सिर्फ राख

mp news: खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे थे दो मासूम भाई, आग लगने से झोपड़ी में ही जिंदा जले…।

पन्नाJan 24, 2025 / 06:07 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक ऐसी घटना हुई है जिसके बारे में जानकर हर किसी का दिल रो पड़े। यहां एक खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे दो मासूम बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई। दोनों बच्चे जिस झोपड़ी में सो रहे थे उसमें आग लग गई और जब तक बच्चों के माता-पिता पहुंचे तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। दिलदहला देने वाली घटना पन्ना जिले के इटवांखास गांव की है।

झोपड़ी में बच्चों को सोता छोड़ गए थे माता-पिता

दिलदहाल देने वाली घटना पन्ना जिले के बृजपुर थाना इलाके की है जहां देसु आदिवासी अपने परिवार के साथ खेत में बनी झोपड़ी में रहकर खेत की रखवाली करता है। शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह माता-पिता उठे और झोपड़ी में 3 साल के संदीप और 2 साल के अंकित को सोता छोड़कर जंगल में लकड़ी लेने के लिए चले गए। लेकिन जब दोनों वापस लौटे तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

यह भी पढ़ें

एमपी में रिश्वत के 20 हजार लेने शहर आया सरपंच, नोट लेते ही उड़े होश



झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जले बच्चे

जिस झोपड़ी में दोनों बच्चे सो रहे थे उसमें किन्ही कारणों से आग लग गई और झोपड़ी में सो रहे दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए। जब तक परिजन व गांव के लोग पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। झोपड़ी में आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में अब होंगे ट्रांसफर, मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला


Hindi News / Panna / झोपड़ी में अकेले सो रहे थे दोनों बच्चे, मां-बाप लौटे तो मिली सिर्फ राख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.