अयोध्या फैसले के तीसरे दिन शहर सहित जिलेभर में सब कुछ सामान्य रहा। पहले जैसे बाजार खुल गए। वहां चहल-पहल बनी रही। सड़कों पर रौनकता दिखी। हां, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।
शनिवार को फैसले के दिन सुरक्षा की दृष्टि से बंद किए गए स्कूल-कॉलेज भी सोमवार को खुल गए। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे। कॉलेजों में छात्रों की संख्या देखी गई। यहां सबकुछ पहले जैसा सामान्य रहा।
इंटरनेट सेवा शुरू
रविवार को जुलूस के दौरान बंद की गई इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई। बता दें कि अयोध्या फैसले को देखते हुए प्रशासन ने शांति समिति की बैठक कर ईद का जुलूस नहीं निकालने की अपील की थी। इस पर सभी पक्षों की ओर से आम सहमति भी बन गई थी। रविवार की सुबह पन्ना शहर के आगरा मोहल्ले में धारा १४४ के बीच बिना अनुमति जुलूस निकाले जाने की तैयारी की जाने लगी। सोशल मीडिया पर इसका मैसेज भी वायरल होने लगा। इसकी खबर लगते ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों को करीब 30 मिनट तक समझाइश दी। अंत में धारा 144 हटने के बाद जुलूस निकालने को लेकर सहमति बनी। इसके बाद मोहल्ले में जुटे लोग वापस लौटे। इस बीच प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा ठप करते हुए गस्त बढ़ा दी है। जिसे सोमवार को शुरू कर दिया गया।