scriptOMG! भोपे ने बताया भूत-प्रेत का प्रकोप, त्रिशूल गर्म कर दाग दिया महिला का पूरा शरीर | woman mark with heat rod bhopa in pali | Patrika News
पाली

OMG! भोपे ने बताया भूत-प्रेत का प्रकोप, त्रिशूल गर्म कर दाग दिया महिला का पूरा शरीर

पाली में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। शहर की एक विवाहिता पर भूत का प्रकोप बताते हुए भोपे ने त्रिशूल को गर्म कर उसके शरीर पर दाग (डाम लगाए) दिया।

पालीJun 18, 2018 / 06:51 pm

Kamlesh Sharma

pali
पाली। अंधविश्वास लोगों के जहन में काफी गहरी जड़े कर चुका है। इसके चलते लोगों में मानवीय संवेदना तक खत्म हो गई है। पाली में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। शहर की एक विवाहिता पर भूत का प्रकोप बताते हुए भोपे ने त्रिशूल को गर्म कर उसके शरीर पर दाग (डाम लगाए) दिया। हाथ, मुंह और सीने पर गर्म त्रिशूल से लगाए गए डाम से महिला तड़पती रही, लेकिन इतना देखकर भी परिवार का दिल नहीं पसीजा। घटना करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है।
वर्तमान में इस महिला का बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि, पिछले माह ओरी से पीडि़त एक मासूम भी भोपों का शिकार हो गई। परिजन चिकित्सकों के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में आ गए और मासूम को खो बैठे थे।

भूत निकालने के नाम पर त्रिशूल से दागा
जानकारी के अनुसार जोधपुर रोड घुमटी निवासी जाटू देवी पत्नी सेठाराम बंजारा (26) पिछले कई दिनों से अजीब हरकतें कर रही ही थी। इन हरकतों को विवाहिता के पति, परिजनों व आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भूत-प्रेत का प्रभाव बताया।
उस महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय जोधपुर के बापू नगर में एक भोपे के पास ले गए। वहां उस भोपे ने विवाहिता के शरीर से भूत निकालने के नाम पर त्रिशूल को आग के अंगारों पर गर्म किया और उसी त्रिशूल से महिला के मुंह, हाथ और सीने पर डाम लगा दिया।
दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी
इस दौरान महिला से दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। उसके बाद उसे शरीर से भूत निकल जाने की बात कहकर भोपे ने घर के लिए भेज दिया। डाम के चलते शरीर पर हुए जख्मों व दर्द के कारण महिला को बुखार आ गया तो परिजन शनिवार को बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मनो रोग चिकित्सक दलजीतसिंह ने महिला को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया।

फिर ले गया था विवाहिता को
पीडि़ता का पति सेठाराम बंजारा ने बताया कि डाम लगाने के बाद जब दर्द बढ़ गया तो वह अपनी पत्नी को लेकर फिर से जोधपुर में भोपे के पास लेकर गया था। वहां भोपे ने अब शरीर में किसी भी प्रकार का भूत नहीं होने की बात कही। जब तबीयत ज्यादा बिगड़ती देखी तो मैं उसे अस्पताल लेकर पहुंचा।
महिला मानसिक रोगी
बांगड़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. दलजीतसिंह राणावत ने बताया कि यह महिला मानसिक समस्या से ग्रस्त है। जिसे परिजनों ने भूत-पे्रत का प्रकोप मान लिया और उसे भोपे के पास ले गए थे। जहां उसे डाम दिया गया। जबकि, मानसिक रोग से पीडि़त रोगियों को उपचार की जरूरत होती है। लोगों को अंधविश्वास पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

Hindi News / Pali / OMG! भोपे ने बताया भूत-प्रेत का प्रकोप, त्रिशूल गर्म कर दाग दिया महिला का पूरा शरीर

ट्रेंडिंग वीडियो