भूत निकालने के नाम पर त्रिशूल से दागा
जानकारी के अनुसार जोधपुर रोड घुमटी निवासी जाटू देवी पत्नी सेठाराम बंजारा (26) पिछले कई दिनों से अजीब हरकतें कर रही ही थी। इन हरकतों को विवाहिता के पति, परिजनों व आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भूत-प्रेत का प्रभाव बताया।
इस दौरान महिला से दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। उसके बाद उसे शरीर से भूत निकल जाने की बात कहकर भोपे ने घर के लिए भेज दिया। डाम के चलते शरीर पर हुए जख्मों व दर्द के कारण महिला को बुखार आ गया तो परिजन शनिवार को बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मनो रोग चिकित्सक दलजीतसिंह ने महिला को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया।
फिर ले गया था विवाहिता को
पीडि़ता का पति सेठाराम बंजारा ने बताया कि डाम लगाने के बाद जब दर्द बढ़ गया तो वह अपनी पत्नी को लेकर फिर से जोधपुर में भोपे के पास लेकर गया था। वहां भोपे ने अब शरीर में किसी भी प्रकार का भूत नहीं होने की बात कही। जब तबीयत ज्यादा बिगड़ती देखी तो मैं उसे अस्पताल लेकर पहुंचा।
बांगड़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. दलजीतसिंह राणावत ने बताया कि यह महिला मानसिक समस्या से ग्रस्त है। जिसे परिजनों ने भूत-पे्रत का प्रकोप मान लिया और उसे भोपे के पास ले गए थे। जहां उसे डाम दिया गया। जबकि, मानसिक रोग से पीडि़त रोगियों को उपचार की जरूरत होती है। लोगों को अंधविश्वास पर ध्यान नहीं देना चाहिए।