scriptWatch Video : पालना गृह में मिला नवजातः चिकित्सक बोले- 2 दिन पहले हुआ जन्म, अस्पताल का टैग भी लगा है | Patrika News
पाली

Watch Video : पालना गृह में मिला नवजातः चिकित्सक बोले- 2 दिन पहले हुआ जन्म, अस्पताल का टैग भी लगा है

पाली के बांगड़ अस्पताल के पालना गृह में मिला नवजात, उपचार जारी

पालीMay 15, 2024 / 04:20 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : पालना गृह में मिला नवजातः चिकित्सक बोले- 2 दिन पहले हुआ जन्म, अस्पताल का टैग भी लगा है

पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित मातृ ​शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात बालक का उपचार करते चिकित्सक।

पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित मातृ ​शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में बने पालना गृह में बुधवार सुबह एक नवजात पड़ा मिला। उसकी रोने की आवाज सून अस्पताल स्टाफ हरकत में आया और नवजात को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करवाया। इसके बाद बाल कल्याण समिति को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार बांगड़ अस्पताल के पालना गृह में बुधवार सुबह 7 बजे नवजात बालक मिला। उसकी रोने की आवाज सून अस्पताल स्टाफ ने एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया और बाल कल्याण समिति को सूचना दी। चिकित्सकों ने बताया कि नवजात बालक का जन्म 2 दिन पहले हुआ हैं। जिसके शरीर पर अस्पताल में जन्म होने का टैग लगा हैं। नवजात का जन्म 8वेंमहिने में हुआ हैं। ऐसे में उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया हैं और सारी आवश्यक जांचे करवाई जा रही है। ताकि उसके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उन्होंने बताया की वैसे बालक की हालात खतरे से बाहर हैं।

नवजातों की अनचाही मौत से बचाने के लिए लगाए पालना गृह

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रशीद मोहम्मद ने बताया कि अक्सर देखा गया है की किसी भी कारण अनचाहे गर्भ के जन्मे बच्चे को लोग मरने के लिए जंगल या सूनसान इलाकों में लोक-लाज के डर से फेंक देते हैं। जिससे उनकी मौत हो जाती हैं। इसको देखते हुए नवजात बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए अस्पताल सहित कई जगह पर पालना गृह बनवाए हैं। जहां कोई भी अपने नवजात को छोड़ कर जा सकता हैं। वे बच्चे को क्यों छोड़ कर जा रहे हैं। इसको लेकर भी उनसे किसी भी तरह के सवाल जवाब पुलिस या कोई और नहीं कर सकता। बाद में इसे बच्चों को निसंतान दंपती को गोद देने की करवाई की जाती हैं।

Hindi News / Pali / Watch Video : पालना गृह में मिला नवजातः चिकित्सक बोले- 2 दिन पहले हुआ जन्म, अस्पताल का टैग भी लगा है

ट्रेंडिंग वीडियो