पाली का दूल्हा और महाराष्ट्र की दुल्हन
वायरल हो रहा ये कार्ड राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले कानाराम की शादी का है जो 26 अप्रैल को महाराष्ट्र की रहने वाली कोमल के साथ होगी।
पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना
वोट देने के बाद ही शुरू करेंगे वैवाहिक जीवन
दूल्हा कानाराम और दुल्हन कोमल ने न सिर्फ कार्ड में ये अपील करके सबको मतदान के लिए जागरूक किया है। बल्कि उन दोनों ने भी शपथ ली हैं कि वह फेरे होने के तुरंत बाद वोट डालने जाएंगे, उसके बाद ही अपना वैवाहिक जीवन शुरू करेंगे।