scriptसेना में भर्ती का झांसा देकर फर्जी तरीके से बनाए जाति प्रमाण पत्र, पार्षद व ई मित्र संचालक गिरफ्तार | Two people arrested for making fake certificate in army recruitment | Patrika News
पाली

सेना में भर्ती का झांसा देकर फर्जी तरीके से बनाए जाति प्रमाण पत्र, पार्षद व ई मित्र संचालक गिरफ्तार

– ब्यावर का पार्षद निकला शातिर आरोपी- रायपुर मारवाड़ तहसीलदार ने करवाया था मामला दर्ज

पालीAug 03, 2021 / 08:25 pm

Suresh Hemnani

सेना में भर्ती का झांसा देकर फर्जी तरीके से बनाए जाति प्रमाण पत्र, पार्षद व ई मित्र संचालक गिरफ्तार

सेना में भर्ती का झांसा देकर फर्जी तरीके से बनाए जाति प्रमाण पत्र, पार्षद व ई मित्र संचालक गिरफ्तार

पाली/बर मारवाड़। सेना में भर्ती का झांसा देकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर उसे अपलोड करने के मामले में सेंदड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजमेर के ब्यावर के एक पार्षद व ई मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है।
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के अनुसार गत फरवरी माह में रायपुर मारवाड़ तहसीलदार ने रायपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि ई-मित्र कियोस्क धारक सोनू कुमावत द्वारा पिन्टू पुत्र धन्नासिंह निवासी कोलपुरा बाबरा व आदमसिंह चौहान पुत्र हरजी सिंह निवासी कोलपुरा बाबरा के सामान्य वर्ग के आवेदन पत्र को ई-मित्र पोर्टल पर अपलोड किए गए। इनकी जांच हल्का पटवारी रेलड़ा से करवाई गई तो पता चला कि आवेदन पत्रों पर पटवारी द्वारा अपने हस्ताक्षर नहीं करना बताया। पटवारी की रिपोर्ट अनुसार आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में कॉपी पेस्ट कर कुटरचित हस्ताक्षर किए गए। दोनों आवेदक सामान्य वर्ग की जाति राजपूत के न होकर अन्य पिछडा वर्ग की जाति मेहरात के होना पाए गए। इस पर रायपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच सेंदड़ा थानाधिकारी को सौंपी गई।
एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ जैतारण सुरेश कुमार व सेंदड़ा थानाधिकारी मनोज सामरिया की टीम ने इस मामले में फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सामान्य जाति का प्रमाण पत्र बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला ब्यावर शहर का वर्तमान पार्षद जितेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र देवीसिंह रावत निवासी काणेचा उदावतान पुलिस थाना सेन्दड़ा व फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज अपलोड करने वाले ई मित्र संचालक सोनू कुमावत पुत्र शेषकरण कुमावत निवासी झालिया रोड ब्यावर को गिरफतार किया गया। उनसे पूछताछ जारी है।

Hindi News / Pali / सेना में भर्ती का झांसा देकर फर्जी तरीके से बनाए जाति प्रमाण पत्र, पार्षद व ई मित्र संचालक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो