मिशिगन और विस्कॉन्सिन में बढ़त बना रखी, स्विंग राज्यों में कड़ी टक्कर
स्विंग राज्यों में मुकाबला बहुत करीब है। हैरिस ने मिशिगन और विस्कॉन्सिन में बढ़त बना रखी है, जबकि ट्रंप पेन्सिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया, और एरिजोना में बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि नेवादा में दोनों उम्मीदवार लगभग बराबरी पर हैं। लैटिनो मतदाताओं का समर्थन हैरिस के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू बना हुआ है। उधर एनबीसी न्यूज़ पोल के मुताबिक, हैरिस को लैटिनो मतदाताओं में 54 फीसदी समर्थन मिला है, जबकि ट्रंप को 40 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त है। हालांकि यह बढ़त पर्याप्त है, लेकिन 2020 में बाइडन को मिले समर्थन के मुकाबले थोड़ा कम है। ऐसे में एरिजोना और नेवादा जैसे राज्यों में लैटिनो वोटर्स का समर्थन निर्णायक साबित हो सकता है।
हैरिस ने गर्भपात पर ट्रंप पर साधा निशाना
अमरीकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने नेवादा में एक रैली के दौरान गर्भपात और महिला अधिकारों को लेकर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के रुख पर निशाना साधा। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्होंने गर्भपात सुरक्षा समाप्त करने के उद्देश्य से विशेष रूप से जजों की नियुक्ति करवा कर ‘रो बनाम वेड’ मामले को पलटने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई है।