हादसे में कार सवार पाली जिले के कुशालपुरा निवासी जरीना (35) पत्नी निजामुद्दीन कुरैशी, कुशालपुरा निवासी आमीन (7) पुत्र निजामुद्दीन व रायपुर निवासी काली पुत्री फारूख खां कुरैशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में रायपुर निवासी सलमा (30) पत्नी असलम खां, आलिया (6) पुत्री नत्थुखां, रजिया (35) पत्नी नाथुखां, रशीदा (70) पत्नी स्व. सलमान खां, नाथु खां (40) पुत्र मुश्ताक खां कुरैशी घायल हो गए।
नशे में धुत था ट्रोला चालक, देरी से पहुंची एंबुलेंस, आक्रोश सूचना पर सोजत पुलिस घटना स्थल पर पहुची तथा तीनो मृतकों के शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। सभी घायलों को सोजत अस्पताल पहुचाया गया। घायलों में रायपुर निवासी रशीदा कुरैशी (70) की स्थिति गंभीर बताई गई है। शेष घायलों की स्थिति सामान्य है। घटना स्थल पर थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुचें। अस्पताल में लोगो की भीड़ लगी रही। जानकारी के मुताबिक ट्रोला चालक शराब के नशे में धुत था। उसे पकड़ लिया गया है। मौके से क्रेन मंगवाकर ट्रोला हटवाया गया। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस देरी से पहुची। जिससें लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने मामला शांत करवाया। हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।