scriptसरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने किस तरह बदली विद्यार्थियों की तकदीर, जानें पूरी खबर | Students are getting better education in Babra School of Pali District | Patrika News
पाली

सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने किस तरह बदली विद्यार्थियों की तकदीर, जानें पूरी खबर

-शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों से नंदलालसिंह जोधा को मिला था राष्ट्रपति से सम्मान
 

पालीSep 02, 2019 / 07:06 pm

Suresh Hemnani

सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने किस तरह बदली विद्यार्थियों की तकदीर, जानें पूरी खबर

सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने किस तरह बदली विद्यार्थियों की तकदीर, जानें पूरी खबर

पाली/बाबरा। शिक्षा में नवाचारों के साथ रोचकतापूर्ण, गुणवत्तापूर्ण व शैक्षिणक व सहशैक्षिणक स्तर पर विद्यार्थियों को बेहत्तर बनाकर ही उनका भविष्य संवारा जा सकता है। यह जीवन निर्माण का भी मंत्र है। यह सिद्धांत है नंदलालसिंह जोधा का। जो शिक्षा विभाग में पिछले 24 वर्ष से अपनी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों के विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहे है। इसी प्रयास के कारण को दिल्ली में राष्ट्रपति ने वर्ष 2013 में सम्मानित किया था।
जोधा विज्ञान व हिन्दी विषय पढ़ात थे। आज वे प्रधानाचार्य है। शिक्षा के साथ विद्यालय विकास के लिए आर्थिक व भौतिक प्रन्नोति के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने से उनको दो बार राज्यस्तर पर भामाशाह प्रेरक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। से नवाजे जा चुके है। उनको वर्ष 2012 में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
राज्यस्तरीय शाला प्रेरक सम्मान
कस्बे सहित क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के विकास एवं उन्नयन के लिए प्रधानाचार्य नन्दलालसिंह जोधा ने दानदाताओं एवं भामाशाहों को प्रेरित कर विकास के विभिन्न कार्य करवाएं। इस कारण उनको शाला प्रेरक स मान से वर्ष 2015 व इस वर्ष जून 2019 में राज्यस्तर पर भामाशाह प्रेरक सम्मान से दूसरी बार पुरस्कृत किया गया हैं।
लेखन का शौक
शिक्षक जोधा हालांकि विज्ञान व हिन्दी विषय पर शैक्षणिक कार्य शुरू किया। उनकी इतिहास पर भी अच्छी पकड़ होने से कई पत्र-पत्रिकाओं व पुस्तकों में सम सामयिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
इन कार्यो के कारण मिला सम्मान
-राष्ट्रीय विज्ञान की प्रतियोगिताओं में सक्रिय भूमिका
-शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान
-राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय शिक्षक सेमिनार
-वाचन एवं टिचिंग प्रतियोगिता
-उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
-वर्ष 2013 में राज्यस्तरीय पर्यावरण मित्र पुरस्कार मिला

Hindi News / Pali / सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने किस तरह बदली विद्यार्थियों की तकदीर, जानें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो