कस्बे सहित क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के विकास एवं उन्नयन के लिए प्रधानाचार्य नन्दलालसिंह जोधा ने दानदाताओं एवं भामाशाहों को प्रेरित कर विकास के विभिन्न कार्य करवाएं। इस कारण उनको शाला प्रेरक स मान से वर्ष 2015 व इस वर्ष जून 2019 में राज्यस्तर पर भामाशाह प्रेरक सम्मान से दूसरी बार पुरस्कृत किया गया हैं।
शिक्षक जोधा हालांकि विज्ञान व हिन्दी विषय पर शैक्षणिक कार्य शुरू किया। उनकी इतिहास पर भी अच्छी पकड़ होने से कई पत्र-पत्रिकाओं व पुस्तकों में सम सामयिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
-राष्ट्रीय विज्ञान की प्रतियोगिताओं में सक्रिय भूमिका
-शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान
-राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय शिक्षक सेमिनार
-वाचन एवं टिचिंग प्रतियोगिता
-उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
-वर्ष 2013 में राज्यस्तरीय पर्यावरण मित्र पुरस्कार मिला