scriptकालीबाई भील के नाम से 76 छात्राओं को दी स्कूटी | Scooty given to 76 girl students in the name of Kalibai Bhil in Pali | Patrika News
पाली

कालीबाई भील के नाम से 76 छात्राओं को दी स्कूटी

-पाली के राजीव सेवा केन्द्र में हुआ वर्चुअल कार्यक्रम

पालीAug 07, 2021 / 09:03 am

Suresh Hemnani

कालीबाई भील के नाम से 76 छात्राओं को दी स्कूटी

कालीबाई भील के नाम से 76 छात्राओं को दी स्कूटी

पाली। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से संचालित काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र से वर्चुअल कार्यक्रम में जिले की 76 मेघावी छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान एवं मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। समारोह के बाद मारवाड़ जंक्शन विधायक जोजावर के विशिष्ठ आतिथ्य में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राजीव गांधी सेवा केन्द्र से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विधायक ने जैतारण तथा सोजत क्षेत्र की चार छात्राओं को प्रत्यक्ष रूप से चार स्कूटी मय हेलमेट वितरित की।
बांगड़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कल्याणसिंह रावत ने बताया कि पाली जिले से काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देव नारायण छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत 76 मेघावी छात्राओं का चयन किया गया है। इनमें पाली के बांगड़ महाविद्यालय की 22, रोहट महाविद्यालय की 2 एवं पाली कन्या महाविद्यालय की 3, सोजत सिटी महाविद्यालय की 22, बाली महाविद्यालय की 8, जैतारण महाविद्यालय की 14, रायपुर महाविद्यालय की 3 तथा सुमेरपुर व मारवाड़ जंक्शन महाविद्यालय की एक-एक छात्रा शामिल है।
सीएम ने की बात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेघावी छात्रा बेबी पुत्री दूदाराम से वीसी के जरिए बातचीत कर उसकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बेबी ने बताया कि भविष्य में उनका विचार भारतीय पुलिस सेवा में कार्य करने का है। नोडल अधिकारी डॉ अपूर्व माथुर ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र से सांकेतिक तौर पर जैतारण महाविद्यालय की छात्रा बेबी पुत्री दुदाराम एवं सोजत महाविद्यालय की छात्रा प्रिया कंवर पुत्री गणतसिंह, ललिता सिरवी पुत्री रामचन्द्र तथा पिंकी कंवर पुत्री बंशीसिंह को स्कूटी का वितरण किया गया।
पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख, बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, सोजत विधायक शोभा चौहान, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत एवं जैतारण विधायक अविनाश गहलोत इस कार्यक्रम में स्वयं के कार्यालय से वेबएक्स के माध्यम से जुड़े।

Hindi News / Pali / कालीबाई भील के नाम से 76 छात्राओं को दी स्कूटी

ट्रेंडिंग वीडियो