scriptपाली के लाल सिक्किम के राज्यपाल OP माथुर हुए गदगद, बोले : यहां की गलियों में साइकिल लेकर घूमा | Sikkim Governor OP Mathur, the son of Pali, was overwhelmed and said: I roamed around the streets here on a bicycle | Patrika News
पाली

पाली के लाल सिक्किम के राज्यपाल OP माथुर हुए गदगद, बोले : यहां की गलियों में साइकिल लेकर घूमा

60 से अधिक समाजों व 125 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने किया बहुमान, पाली शहर के रूप रजत विहार में आयोजित किया गया नागरिक अभिनंदन समारोह

पालीOct 25, 2024 / 07:00 pm

Suresh Hemnani

पाली के लाल सिक्किम के राज्यपाल माथुर हुए गदगद, बोले : यहां की गलियों में साइकिल लेकर घूमा

पाली शहर में आयोजित नागरिक अ​भिनंदन समारोह में सिक्कम के राज्यपाल का बहुमान करते शहरवासी।

पाली शहर के रूप रजत विहार में शुक्रवार को नागरिक अभिनंदन समिति व युवा समिति की ओर से नागरिक अभिनंदन रूप रजत विहार में समारोह आयोजित किया गया। इसमें पाली के बेडल गांव के रहने वाले और सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का 60 से अधिक समाजों व 125 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने माला पहनाकर, स्मृति चिह्न देकर, साफा बांधकर बहुमान किया। इससे राज्यपाल माथुर गदगद हो गए। उन्होंने पाली से जुड़ी यादों को भी शहरवासियाें के साथ साझा किया।
उन्होंने कहा कि मैं पाली की गलियों में साइकिल लेकर घूमा। संघ व देश सेवा से प्रेरित होकर काम किया। आपातकाल में पाली से मीसा बंदियों के साथ जेल में रहा। पाली की अपणायत व लाड-प्यार से ही देश हित में काम करने की ताकत मिली। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी मेरे अपने हैं। उनकी सेवा को मैं सदैव तैयार हूं। उन्होंने पाली में प्रचारक रहते हुए व आपातकाल से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए पुराने साथियों को नाम सहित याद किया। इससे पहले जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। भारत रक्षा मंच व भाजपा महिला मोर्चा की सुमन सैन, खुशबू सोनी, नीलम देसाई, पूजा सोनी के नेतृत्व में स्वागत द्वार पर तिलक लगाकर व आरती कर अगवानी की गई। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने शब्द सुमन से स्वागत किया।

इन्होंने किया अभिनंदन

युवा स्वागत समिति के रितेश छाजेड व जितेंद्र भंसाली ने बताया कि कार्यक्रम को राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, सांसद पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, सोजत विधायक शोभा चौहान, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला प्रमुख रश्मिसिंह ने भी माथुर के सम्मान में विचार रखते हुए संस्मरण साझा किए।

प्रताप की प्रतिमा की भेंट

समारोह में राज्यपाल माथुर को तलवार, फोटो फ्रेम, महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की गई। उनको 51 किलो की पुष्पमाला पहनाई गई। संचालन ओम आचार्य व कार्यक्रम संयोजक उगमराज सांड ने किया। इसके बाद माथुर ने नवेश कोचर मेहता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की।

Hindi News / Pali / पाली के लाल सिक्किम के राज्यपाल OP माथुर हुए गदगद, बोले : यहां की गलियों में साइकिल लेकर घूमा

ट्रेंडिंग वीडियो