सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए ईसाली के ललित बावल
मेघ ऋषि क्रिकेट समिति सचिव मुकेश एम ने बताया कि प्रतियोगिता में फाइनल मैच में बिठौड़ा की टीम ने ईसाली की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। बिठौड़ा के बल्लेबाज मनीष को मैन ऑफ द फाइनल पुरस्कार से सम्मानित किया। ईसाली के ललित बावल और कप्तान महिपाल कटारिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार से नवाजे। प्रतियोगिता में 22 टीमों ने हिस्सा लिया तथा महिपाल सिंह सिसोदिया व पिंटू जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में इन्होंने ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय संत बालयोगी संतोष महाराज, मन्नालाल मेंशन, चेतन महाराज, घीसाराम, समाराम, बाबूलाल, हुकमाराम, किस्तूरचंद भाटी आदि ने विचार रखे। इस दौरान समिति अध्यक्ष अमरदीप सरियाल, हेमाराम बामणिया, कमलकांत भाटी, भंवरलाल, चंद्रप्रकाश, अशोक, मदन, मांगीलाल, जगदीश ने सहयोग किया।