scriptPali Rural : ईसाली की टीम ने जीता खिताब, मनीष को मिला मैन ऑफ द फाइनल पुरस्कार | Pali Rural Fourth Megh Rishi Cricket Competition in Jaitpura Gaon Isali Team Won Title Manish got Man of Final Award | Patrika News
पाली

Pali Rural : ईसाली की टीम ने जीता खिताब, मनीष को मिला मैन ऑफ द फाइनल पुरस्कार

Pali Rural : मारवाड़ जंक्शन के जैतपुरा गांव में चतुर्थ मेघ ऋषि क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। ईसाली की टीम ने खिताब जीता वहीं मनीष को मैन ऑफ द फाइनल पुरस्कार मिला।

पालीDec 30, 2024 / 12:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Pali Rural Fourth Megh Rishi Cricket Competition in Jaitpura Gaon Isali Team Won Title Manish got Man of Final Award
Pali Rural : सर्दियों का मौसम चल रहा है। राजस्थान में क्रिकेट पूरे शबाब पर है। पाली ग्रामीण के मारवाड़ जंक्शन के जैतपुरा गांव में चतुर्थ मेघ ऋषि क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें ईसाली की टीम ने खिताब जीता वहीं मनीष को मैन ऑफ द फाइनल पुरस्कार मिला।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए ईसाली के ललित बावल

मेघ ऋषि क्रिकेट समिति सचिव मुकेश एम ने बताया कि प्रतियोगिता में फाइनल मैच में बिठौड़ा की टीम ने ईसाली की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। बिठौड़ा के बल्लेबाज मनीष को मैन ऑफ द फाइनल पुरस्कार से सम्मानित किया। ईसाली के ललित बावल और कप्तान महिपाल कटारिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार से नवाजे। प्रतियोगिता में 22 टीमों ने हिस्सा लिया तथा महिपाल सिंह सिसोदिया व पिंटू जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा से छीना संभाग का दर्जा, भाजपा, BAP और विधायक की प्रतिक्रिया जानकर चौंक जाएंगे

कार्यक्रम में इन्होंने ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय संत बालयोगी संतोष महाराज, मन्नालाल मेंशन, चेतन महाराज, घीसाराम, समाराम, बाबूलाल, हुकमाराम, किस्तूरचंद भाटी आदि ने विचार रखे। इस दौरान समिति अध्यक्ष अमरदीप सरियाल, हेमाराम बामणिया, कमलकांत भाटी, भंवरलाल, चंद्रप्रकाश, अशोक, मदन, मांगीलाल, जगदीश ने सहयोग किया।

Hindi News / Pali / Pali Rural : ईसाली की टीम ने जीता खिताब, मनीष को मिला मैन ऑफ द फाइनल पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो