script17वें दिन भी रेस्क्यू, कुएं से मलबा, पानी व पत्थर निकाले, नहीं निकला नरेन्द्र | Narendra did not come out of well even on 17th day in Bornadi of Pali | Patrika News
पाली

17वें दिन भी रेस्क्यू, कुएं से मलबा, पानी व पत्थर निकाले, नहीं निकला नरेन्द्र

– पुलिस अधीक्षक ने देखा मौका

पालीJul 08, 2021 / 09:18 pm

Suresh Hemnani

17वें दिन भी रेस्क्यू, कुएं से मलबा, पानी व पत्थर निकाले, नहीं निकला नरेन्द्र

17वें दिन भी रेस्क्यू, कुएं से मलबा, पानी व पत्थर निकाले, नहीं निकला नरेन्द्र

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के बोरनड़ी गांव सरहद में स्थित बेरा समदड़ा पर कुएं में गिरे पन्द्रह वर्षीय बालक नरेन्द्र नायक को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू कार्य मे गुरुवार को 17वें दिन भी जारी रहा, लेकिन नरेन्द्र नहीं निकला। गुरुवार को मलबे से पानी, बड़े पत्थर व मलबा निकाला गया। सेना के मेजर मनीष व सीओ सोजत डॉ. हेमंत जाखड़ की देखरेख के यह रेस्क्यू चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सवराड़ पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय श्रमिकों को लेकर आए, जो देशी जुगाड़ से मलबा निकाल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने मौका मुआयना किया और अब तक हुए कार्य की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर बोरनड़ी सरपंच धनङ्क्षसह कुम्पावत, सवराड़ पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय, पंचायत प्रसार अधिकारी भरतसिंह सोढ़ा, आरआई माधुराम, विक्रमङ्क्षसह कुम्पावत, सोजत रोड़ थानाप्रभारी अनिलकुमार, पटवारी अजयङ्क्षसह जैतावत, ग्राम विकास अधिकारी सुमेरङ्क्षसह, कैलाशचंद्र, प्रकाश मीणा, रमेश मेवाड़ा, चेतनप्रकाश, भुण्डाराम, जगदीश कुमार, कैलाशचंद, ओमप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे ।

Hindi News / Pali / 17वें दिन भी रेस्क्यू, कुएं से मलबा, पानी व पत्थर निकाले, नहीं निकला नरेन्द्र

ट्रेंडिंग वीडियो