scriptखेत की रखवाली कर रहे वृद्ध काश्तकार की गला घोंटकर हत्या, बबूल की झाड़ियों में शव फेंका | murder of an old farmer guarding the field in Pali | Patrika News
पाली

खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध काश्तकार की गला घोंटकर हत्या, बबूल की झाड़ियों में शव फेंका

– पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाड़ा सरहद की हिंगुनिया गोचर भूमि में मिला शव- हत्या का मामला दर्ज

पालीAug 21, 2021 / 07:49 pm

Suresh Hemnani

खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध काश्तकार की गला घोंटकर हत्या, बबूल की झाड़ियों में शव फेंका

खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध काश्तकार की गला घोंटकर हत्या, बबूल की झाड़ियों में शव फेंका

पाली/जैतारण। पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाड़ा गांव की सरहद में स्थित हिंगुनिया की गोचर भूमि में बबूल की झाडिय़ों में शनिवार को बलाड़ा निवासी भालाराम गुर्जर (78) पुत्र घीसाराम का शव मिला, वह खेत की रखवाली कर रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या करने वालों का सुराग नहीं लगा है। उसके गले पर तारों के निशान मिले है, पुलिस का कहना है कि तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शव उठाने से इनकार, समझाइश पर माने
पुलिस के अनुसार भालाराम गुर्जर शुक्रवार रात को करीब नौ बजे अपने खेत की रखवाली के लिए गया। लेकिन वह खेत नहीं पहुंचा। रास्ते में ही उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया। शनिवार सुबह सूचना पर आनंदपुर कालू थानाधिकारी शारदा विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंची। गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष देवकरण गुर्जर, आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, बलाड़ा सरपंच ओमप्रकाश गुर्जर, प्रधान मेघाराम सोलंकी मौके पर पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया, वे हत्या के राजफाश की मांग करने लगे। जैतारण उपखण्ड अधिकारी डॉ.भास्कर विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक सुरेशकुमार, जैतारण थाना प्रभारी सहदेव चौधरी सहित अतिरिक्त जाप्ता मौके पर पहुंचा। मौके पर डॉग स्क्वाइड व अन्य नमूने लिए गए। पुलिस ने परिजनों को शीघ्र राजफाश का आश्वासन दिया, इसके बाद शव उठा लिया गया। शव का मेडिकल बोर्ड से जैतारण अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र बहादुर गुर्जर की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। भालाराम छोटा मोटा रुपए के लेन देन का काम भी करता था। पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है।
बहन का बुरा हाल
भालाराम की बहन जेती देवी का वह इकलोता भाई था, राखी से एक दिन पहले भाई दुनिया से चला गया, बहन का रो रो कर बुरा हाल था।

Hindi News / Pali / खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध काश्तकार की गला घोंटकर हत्या, बबूल की झाड़ियों में शव फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो