scriptMurder Case : देर रात घर में घुसे युवक को सास-बहू ने बंधक बनाया, मारपीट से हुई मौत | Mother-in-law-son bride killed a young man in Juna village of Sumerpur | Patrika News
पाली

Murder Case : देर रात घर में घुसे युवक को सास-बहू ने बंधक बनाया, मारपीट से हुई मौत

-पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जूणा गांव की घटना

पालीNov 09, 2022 / 03:57 pm

Suresh Hemnani

Murder Case : देर रात घर में घुसे युवक को सास-बहू ने बंधक बनाया, मारपीट से हुई मौत

Murder Case : देर रात घर में घुसे युवक को सास-बहू ने बंधक बनाया, मारपीट से हुई मौत

murder case in Sumerpur of Pali : पाली/सुमेरपुर। पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जूणा गांव में सोमवार देर रात एक युवक पड़ोसी के घर में घुस गया। महिला के चिल्लाने पर उसकी सास जग गई। बाद में सास बहू ने मिलकर युवक को रस्से से बांध दिया और मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक का शव अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने सास-बहू को हिरासत में लिया है।
सुमेरपुर थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि जूणा गांव में 45 वर्षीय ताराराम मेघवाल पुत्र कपूराराम मेघवाल सोमवार देर रात को अपने पड़ोसी भरत मेघवाल के घर में घुस गया। बरामदे में भरत की पत्नी सो रही थी। महिला के चिल्लाने पर उसकी सास जग गई। सास-बहू ने युवक को बांध दिया और मारपीट की। सिर में गंभीर चोट लगने से ताराराम मेघवाल की मौत हो गई। मंगलवार सुबह सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, थानाप्रभारी रामेश्वर भाटी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय भरत मेघवाल घर पर नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अकेला रहता था ताराराम
मृतक ताराराम मेघवाल गांव में अकेला रहता था। उसका भाई अहमदाबाद रहता है। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके भाई को दी है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Pali / Murder Case : देर रात घर में घुसे युवक को सास-बहू ने बंधक बनाया, मारपीट से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो