बरसात की संभावना
मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया। जो दक्षिण पश्चिम राजस्थान क्षेत्र पर रहा। एक नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। मौसम तंत्र के कारण पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन यानी 8 सितंबर तक मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पाली, जालोर और सिरोही में यलो अलर्ट
मौसम केन्द्र की ओर से पाली, जालोर और सिरोही जिलों में तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। पाली में गुरुवार को भारी बरसात और उसके बाद मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है। वहीं जालोर में गुरुवार से तीन दिन भारी बरसात हो सकती है। सिरोही जिले में भी तीन दिन भारी बरसात की संभावना है।
पाली में शाम पांच बजे तक 34 घंटे की बरसात
पाली तहसील में शाम पांच बजे तक पिछले 34 घंटे में सबसे अधिक 87 एमएम बरसात हुई। वहीं रानी में – 7
मारवाड़ जंक्शन में – 50 सुमेरपुर में – 18 देसूरी में – 39 बाली में – 36 सोजत में – 27 रोहट में – 21 रायपुर में – 44
व जैतारण तहसील में – 23 एमएम बरसात दर्ज की गई।