Indian Railway: रेलवे की ओर से त्योहारी सीजन में कई रेलगाड़ियों को रद्द करने के साथ उनके मार्ग व समय में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के बीच अनुरक्षण कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती मंगलवार व बुधवार को जोधपुर से रवाना होकर आबूरोड तक संचालित होगी।
पाली•Nov 07, 2023 / 03:06 pm•
Akshita Deora
अचानक प्लेटफार्म बदलना बड़ी परेशानी, ट्रेन इंडीकेशन और डिस्प्ले बोर्ड से राहत
Indian Railway: रेलवे की ओर से त्योहारी सीजन में कई रेलगाड़ियों को रद्द करने के साथ उनके मार्ग व समय में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के बीच अनुरक्षण कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती मंगलवार व बुधवार को जोधपुर से रवाना होकर आबूरोड तक संचालित होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 8 व 9 नवम्बर को साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर 7 व 8 नवम्बर को साबरमती से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग महेसाना-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। इसी तरह बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (8 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा के अहमदाबाद स्टेशन पर संचालन समय में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर सुपरफास्ट रेलसेवा अहमदाबाद स्टेशन पर 7:55 बजे पहुंचकर 8:5 बजे रवाना होती है। जो परिवर्तित समय 7:50 बजे पहुंचकर 8:5 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 09040 बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा अहमदाबाद स्टेशन पर 7:55 बजे पहुंचकर 8:5 बजे रवाना होने की जगह 7:45 बजे पहुंचेगी ओर 8:5 बजे रवाना होगी।
Hindi News / Pali / IRCTC ALERT: त्योहारी सीजन में ये ट्रेनें हुई रद्द, इनका बदला मार्ग और समय, देखें पूरी लिस्ट