पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के अनुसार जोधपुर के पाल बालाजी निवासी मुकनाराम पुत्र हुकमाराम जाट ने 5 जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि 2 जुलाई की रात्रि को वह अपनी ट्रक मे जिप्सम लेकर लाम्बिया से अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था। अमरपुरा पेट्रोल पम्प के पास ट्रक रोककर देखा तो उनके तिरपाल चोरी हो गए। तब उसने वहीं से अपनी ट्रक वापस मोड कर लाम्बिया पहुंचा। वहां से एक होटल मालिक के साथ मोटरसाइकिल लेकर फिर से अमरपुरा पेट्रोल पम्प की तरफ गया। वहां पर एक ट्रक के उपर कोई हलचल होती नजर आई तो उसने ट्रक चालक को सचेत करने के लिए अपनी बाइक का होर्न बजाया। इस पर ट्रक में चोरी कर रहे युवक ने उन पर पत्थर फेंके। चलती ट्रक से तिरपाल पटक कर ट्रक के पीछे चल रही एक बाइक पर बैठ गया।
यह गिरोह शातिर है। स्पीड ब्रेकर पर कोई ट्रक धीमा होता तो पीछे बाइक लेकर आ रहे ये आरोपी ट्रक पर चढ़ जाते और तिरपाल की रस्सी काटकर सामान चुरा लेते। इसे फेंक देते, पीछे आ रहे उनके साथी यह माल लेकर फरार हो जाते। इसे सस्ते दाम पर बेच देते। आरोपियों से सात तिरपाल, दो जीरे की बोरियां, दो बोरों में भरे नमकीन, दो बोरे बिस्किट बरामद हुए है।
आरोपी मुन्नाराम बावरी आनंदपुर कालू थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 15 मामले जैतारण, आनंदपुर कालू, मारवाड जंक्शन, सोजत रोड, बिलाउ़ा व नागौर जिले के थांवला थाने में चोरियां बलात्कर व लूट के मामले दर्ज है। आरोपी कैलाश व मुकेश सगे भाई है। सेठाराम बावरी ने 15 वर्ष की आयु में 2015 मे चोरी करने लग गया था। का कार्य उसने यह गैंग बनाई। सेठाराम के खिलाफ 8 मामले दर्ज है।