scriptये धर्मनगरी है… यहां पक्षियों के लिए भी बनाए गए गगनचुंबी फ्लैट | Construction of bird house in Lakhotia Garden of Pali-Rajasthan | Patrika News
पाली

ये धर्मनगरी है… यहां पक्षियों के लिए भी बनाए गए गगनचुंबी फ्लैट

पाली ही नहीं, जिले के गांव-कस्बों में भी ऐसे ही फ्लैट बनवाए गए हैं, ताकि पक्षी सुकून से रह सके

पालीMay 15, 2023 / 03:43 pm

Suresh Hemnani

ये धर्मनगरी है... यहां पक्षियों के लिए भी बनाए गए गगनचुंबी फ्लैट

ये धर्मनगरी है… यहां पक्षियों के लिए भी बनाए गए गगनचुंबी फ्लैट

अमूमन पक्षी पेड़ों पर घोंसले बनाकर ही रहते हैं और इन घोंसलों का निर्माण भी वे तिनका-तिनका एकत्रित कर करते हैं। लेकिन, आप पाली में पहुंचोगेे तो पक्षियों के लिए अनूठे ठिकाने देखने को मिलेंगे। यहां पक्षी घोंसलों के बजाय हमारी ही तरह फ्लैट में रहते हैं, वो भी हजारों की तादाद में। इन मूक परिंदों के लिए पक्षीप्रेमियों ने ऐसे फ्लैट बनवाए हैं। खास बात ये है कि पाली ही नहीं, जिले के गांव-कस्बों में भी ऐसे ही फ्लैट बनवाए गए हैं, ताकि पक्षी सुकून से रह सके। पाली शहर के तीन ओर से पानी से घिरे लाखोटिया उद्यान में ऐसे ही दो पक्षीघर बने हैं। इनका निर्माण पाली के रहने वाले नेमीचंद चौपड़ा ने करवाया है। इन 71 फीट ऊंचे पक्षीघरों में पक्षियों के रहने के लिए फ्लैट बने हैं। उनमें ही शहरवासी पक्षियों के लिए दाना-पानी डालते हैं, जिससे पक्षियों को फ्लैट से बाहर आने तक की जरूरत नहीं होती है।
अब नहीं रहता श्वानों का खतरा
चौपड़ा बताते हैं कि लाखोटिया में कुछ लोग पक्षियों को खिलाने के लिए दाना जमीन पर गिरा देते थे। उसे खाने पक्षी पेड़ से उड़कर नीचे आते तो कई बार श्वान उनका शिकार कर लेते थे। इतना ही नहीं, बरसात व अंधड़ के समय पक्षी पेड़ों से गिर जाते थे। घोंसले बिखर जाते और पक्षियों की जान चली जाती। इस पर पक्षीघर बनाने की सोची और उनका निर्माण कराया।
गांवों में भी पक्षियों के पक्के ठिकाने
पाली शहर ही नहीं, जिले के गांव-कस्बों में भी ऐसे ही पक्षीघरों का निर्माण करवाया गया है। जिले के सोजतरोड, निमाज और जैतारण सहित अन्य इलाकों में भी पक्षियों के लिए ऐसे ही पक्के पक्षीघर बनवाए गए हैं।
यहां तीन हजार पक्षियों का आशियाना
लाखोटिया में दो पक्षीघरों का निर्माण गुजरात के कारीगरों ने किया। इनमें करीब 3000 पक्षियों के घोंसले हैं, जो देखने में भी काफी सुंदर लगते है।

अब बनाएंगे तोता घर
पक्षीघर के बाद अब शहर में तोता घर का निर्माण करवाया जाएगा। चौपड़ा का कहना है कि तोतों के लिए अलग से पक्के घर का निर्माण करवाया जाएगा। इनकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

Hindi News / Pali / ये धर्मनगरी है… यहां पक्षियों के लिए भी बनाए गए गगनचुंबी फ्लैट

ट्रेंडिंग वीडियो