scriptराज्यमंत्री देवासी के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे CM भजनलाल, भाजपा पदाधिकारियों से की मुलाकात | CM Bhajanlal reached the house of Minister of State Dewasi to pay tribute, met BJP officials | Patrika News
पाली

राज्यमंत्री देवासी के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे CM भजनलाल, भाजपा पदाधिकारियों से की मुलाकात

Pali News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर पाली जिले के मुंडारा गांव पहुंचे।

पालीDec 18, 2024 / 07:14 pm

Suresh Hemnani

राज्यमंत्री देवासी के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे CM भजनलाल, भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से की मुलाकात

पाली जिले के मुंडारा गांव स्थित राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निवासी पर आयोजित शोकसभा में शामिल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

Pali News : प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को मुंडारा दौरे पर रहे। वे जयपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर बुधवार सुबह 11.51 मुंडारा हेलीपैड पहुंचे। यहां केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सीएम शर्मा की अगवानी की। सीएम शर्मा ने हेलीपैड पर मौजूद भाजपा पदा​धिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर विधि व संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल व मंत्री कुमावत ने सीएम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बाली विधायक राणावत जयपुर से सीएम के साथ पहुंचे।
इसके बाद सीएम हेलीपैड से मुंडारा गांव में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निवास स्थान पहुचे। जहां पर राज्यमंत्री देवासी की माताजी दौली बाई के निधन पर शोकसभा में शामिल श्रद्धांजलि अर्पित की। वे यहां करीब 15 मिनट तक रुके। उसके बाद सीएम पुनःहेलीपैड के लिए निकल गए। राज्यमंत्री देवासी के घर से हेलीपैड करीब 1 किलोमीटर दूर था।
इस दौरान मुंडारा हेलीपैड पर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एडीएम बाली शैलेन्द्र सिंह, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव, जिला प्रमुख सिरोही अर्जुन पुरोहित, पाली जिला प्रमुख रश्मि सिंह, मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी, खेमराज देसाई राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा कार्यकारणी सदस्य, उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी, नरेश ओझा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Hindi News / Pali / राज्यमंत्री देवासी के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे CM भजनलाल, भाजपा पदाधिकारियों से की मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो