scriptपीएमओ ने दिखाई सख्ती को सजग हुए नर्सिंगकर्मी | bangar hospital pali | Patrika News
पाली

पीएमओ ने दिखाई सख्ती को सजग हुए नर्सिंगकर्मी

बांगड़ अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में नर्सिंगकर्मियों के लापरवाही बरतने का मामला

पालीJan 12, 2020 / 09:20 pm

Om Prakash Tailor

पीएमओ ने दिखाई सख्ती को सजग हुए नर्सिंगकर्मी

पीएमओ ने दिखाई सख्ती को सजग हुए नर्सिंगकर्मी

पाली। बांगड़ अस्पताल के एसएनसीयू में नवजातों (प्रीमेच्योर बेबी) के इलाज के दौरान नर्सिंगकर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला उजागर होने पर रविवार सुबह पीएमओ डॉ. ए.डी. राव ने वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैनात नर्सिंगकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि वे वार्ड में बच्चों की देखभाल करने के दौरान आवश्यक रूप से सिर पर हेड कैप, मुंह पर मास्क व हाथ में दस्ताने पहने। जिससे की बच्चों में संक्रमण न फैले। उन्होंने चेतावनी दी कि इनके उपयोग किए बिना वार्ड में बच्चों का उपचार करते हुए कोई नर्सिंगकर्मी मिला तो उसके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कि राजस्थान पत्रिका ने 12 जनवरी के अंक में संयुक्त निदेशक के
जाते ही लापरवाही, ‘17 नवजात पर संक्रमण का खतरा’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया कि नौ जनवरी को वार्ड का निरीक्षण करने जब जयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.के. भंडारी आए थे तो नर्सिंगकर्मी
हाथ में दस्ताने, सिर पर हेड कैप तथा मुंह पर मास्क लगाकर बच्चों की देखभाल कर रहे थे तथा संयुक्त निदेशक डॉ. भंडारी को भी वार्ड में जाने से पहले यह सब पहनाया गया था। जिससे की बच्चों में किसी तरह का संक्रमण न हो
लेकिन उनके निरीक्षण के दो दिन बाद ही नर्सिंगकर्मी लापरवाही बरतने लग गए। जिससे नवजातों में संक्रमण फैल सकता है।
दिखा पीएमओ की डांट का असर
राजस्थान पत्रिका टीम रविवार शाम को एसएनसीयू वार्ड की स्थिति देखने को पहुंची तो वहां नर्सिंगकर्मी रामचंद्र जांगिड़ व राजेश भाटी बच्चों की देखभाल करते नजर आए। उन्होंने सिर पर कैप, हाथ में दस्ताने व मुंंह पर
मास्क लगा रखा था। जिससे की नवजात किसी तरह के संक्रमण की चपेट में न आए।

Hindi News / Pali / पीएमओ ने दिखाई सख्ती को सजग हुए नर्सिंगकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो