scriptकमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे थे 3 जने, दम घुटने से दम्पती की मौत, बेटा बोला : मामा भी सो रहे थे, उन्हें कुछ नहीं हुआ | 3 people were sleeping in the room with a burning stove, the couple died of suffocation, the son said: Uncle was also sleeping, nothing happened to him | Patrika News
पाली

कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे थे 3 जने, दम घुटने से दम्पती की मौत, बेटा बोला : मामा भी सो रहे थे, उन्हें कुछ नहीं हुआ

मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे, शहर के रामलीला मैदान स्थित शहीद नगर की घटना।

पालीDec 29, 2024 / 07:59 pm

Suresh Hemnani

Pali News : कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे थे तीन जने, दम घुटने से दम्पती की मौत

मृतक दम्पती घेवरदास व इंद्रादेवी।

Pali News : पाली शहर के रामलीला मैदान स्थित शहीद नगर में रविवार सुबह एक मकान के कमरे में दम्पती के शव मिले। पुलिस कहना है कि वे कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे थे। धुएं से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। इधर, मृतक दम्पती के पुत्र का कहना है कि उसी कमरे में रिश्ते के मामा भी सो रहे थे, उन्हें कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने रिश्ते के मामा को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। दोपहर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे।

संबंधित खबरें

सीओ सिटी देरावर सिंह सोढ़ा ने बताया कि शहीद नगर के एक मकान के कमरे में रविवार सुबह घेवरदास (55) पुत्र लकमीदास और उसकी पत्नी इंद्रादेवी (50) का शव मिला। इस मामले में मृतक के पुत्र प्रकाश ने बताया कि शनिवार को लापी निवासी उसके मामा सुंदरदास शनिवार को उसके घर आए थे सबने साथ खाना खाया। फिर मकान के पीछे वाली गली में उनके एक और मकान है, जहां रात को छोटे भाई फतेश और बहन अन्नु के साथ सोने चला गया। सुबह 8 बजे उसने मम्मी-पापा को कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर घर पहुंचकर मुख्य दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर दीवार कूदकर अंदर कमरे तक पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और कुछ देर बाद मामा सुंदरदास ने दरवाजा खोला। उसने मम्मी-पापा को उठाने का प्रयास किया। लेकिन वे अचेत थे। दोनों ने बिस्तर पर उल्टी कर रखी थी। दोनों को बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी किशोरसिंह भाटी पहुंचे। उन्होंने मकान में जांच करते हुए आस-पड़ौस के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सुंदरदास को हिरासत में लिया। दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इधर, शाम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिगड़ी के धुएं से दम घुटने से दंपती की मौत होना बताया गया।
बहन ने घुटने में दर्द होने पर भाई को बुलाया था
पुलिस ने बताया कि सुंदरदास मृतक इंद्रादेवी का रिश्ते में भाई लगता है। जो शनिवार की रात कमरे में उनके साथ सो रहा था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह देसूरी क्षेत्र के लापी गांव में रहता है। उसकी बहन इंद्रादेवी ने उसको फोन कर कहा था कि उसके घुटने में दर्द है। इस लिए वो पाली आया और उतारा करने के लिए नीबू, अगरबत्ती, सिंदूर आदि सामग्री मंगवाई थी।
मृतक की पुत्रवधु एक दिन पहले बच्चों के साथ गई थी पीहर
मृतक घेवरदास के तीन पुत्र व एक पुत्री है। दो पुत्रों की शादी हो चुकी है व एक भाई और बहन अविवाहित है। बड़े बेटे प्रकाश की पत्नी शनिवार सुबह अपने पुत्रों के साथ सारंगवास गांव अपने पीहर गई। पीछे तीन भाई और एक बहन शहीद नगर में ही थे। माता-पिता की मौत से तीन भाइयों व एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Pali / कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे थे 3 जने, दम घुटने से दम्पती की मौत, बेटा बोला : मामा भी सो रहे थे, उन्हें कुछ नहीं हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो