scriptएक दर्जन लोगों पर चालक ने चढ़ा दी वैन, मौके पर मच गई चीख-पुकार | 12 People injured in road Accident in Pali | Patrika News
पाली

एक दर्जन लोगों पर चालक ने चढ़ा दी वैन, मौके पर मच गई चीख-पुकार

पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के सेसली रोड पर खड़े करीब एक दर्जन लोगों पर सोमवार को एक मारुति वैन चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में कई लोग हुए घायल हो गए। घायलों को बाली के अस्पताल लाया गया है…

पालीOct 07, 2019 / 02:54 pm

dinesh

injured.jpg
पाली। पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के सेसली रोड पर खड़े करीब एक दर्जन लोगों पर सोमवार को एक मारुति वैन चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में कई लोग हुए घायल हो गए। घायलों को बाली के अस्पताल लाया गया है। जहां से गंभीर हालत होने पर 2 को उपचार के लिए चिकित्सा अधिकारी सुरेश नैनी ने रैफर कर दिया है। सूचना की जानकारी मिलते ही बाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर रही है। घटना के बाद चालक मारुति वैन छोडक़र फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल मीणा ने किया लड़ाई का ऐलान, अतिक्रमण मुक्त होगा ‘रामगढ़ बांध ‘

अनियंत्रित निजी बस पलटी, खलासी की मौत, एक दर्जन घायल
वहीं दूसरी इधर बाड़मेर में रागेश्वरी थाना क्षेत्र के मेयों की ढाणी के पास एक बस हादसा हो गया। बाड़मेर-डीसा के बीच चलने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर सोमवार सुबह रागेश्वरी थाना क्षेत्र के मेयों की ढाणी के पास पलट गई। हादसें में खलासी की मौत हो गई। अन्य एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रागेश्वरी थानाधिकारी भाखराराम ने बताया कि बाड़मेर-डीसा के बीच वाया गुड़ामालानी से निकलने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर मेयों की ढाणी के पास पलट गई। हादसें में खलासी छोलाराम पुत्र नानगराम निवासी बेरीवाला तला की मौत हो गई। बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर घायलों का साचोंर रैफर किया। हादसें के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Hindi News / Pali / एक दर्जन लोगों पर चालक ने चढ़ा दी वैन, मौके पर मच गई चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो