scriptहिंदू लड़कियों के धर्मांतरण पर टूटी इमरान खान की नींद, कहा- ये तरीका गैर इस्लामिक है | Forced Conversions is Un-Islamic, Says Imran Khan | Patrika News
पाकिस्तान

हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण पर टूटी इमरान खान की नींद, कहा- ये तरीका गैर इस्लामिक है

पाक पीएम इमरान खान ने ऐसे लोगों की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें इस्लामिक इतिहास की जानकारी नहीं
बीते दिनों अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने की कई घटनाएं सामने आई हैं

Jul 30, 2019 / 12:37 pm

Mohit Saxena

imran

लाहौर। पाकिस्तान में जबरन धर्मपरिवर्तन के मामले रोजना सामने आते हैं। मगर यह पहली बार है जब पाकिस्तान के वजीरे-आजम ने इस पर अपना मुहं खोला है। पाक पीएम इमरान खान ने जबरन धर्म परिवर्तन में लगे लोगों की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें इस्लामिक इतिहास और कुरान की जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस्लामिक इतिहास में दूसरों के जबरन धर्म परिवर्तन का कोई उदाहरण नहीं है और जो ऐसा करते हैं वे न तो इस्लाम का इतिहास जानते हैं, न ही कुरान की जानकारी रखते हैं।

ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक को जबरन धर्मपरिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। यहां पर ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। बीते दिनों अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। यहां पर ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां लड़कियों को अगवा कर उनका धर्मपरिवर्तन किया जाता और जबरन शादी कर ली जाती है। खासकर हिँदु लड़कियां इन दिनों पाकिस्तान के कट्टर समुदाय के निशाने पर हैं।

पाकिस्तान: रावलपिंडी में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 17 लोगों की मौत

imran
धार्मिक स्थलों को सुरक्षा दी थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद में ‘एवान-ए-सद्र’ में नेशनल माइनॉरिटी डे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान ने यह बातें कहीं। इमरान के अनुसार पैगम्बर मोहम्मद का जीवन ‘फैसले के दिन तक के लिए इंतजार’ करने का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि पैगंबर ने खुद अल्पसंख्यकों को धार्मिक आजादी दी थी। उनके धार्मिक स्थलों को सुरक्षा दी थी। क्योंकि कुरान आदेश देता है कि धर्म पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए।’
पाकिस्तान में 72 वर्ष बाद फिर से खुला 1000 साल पुराना हिन्दू मंदिर, विभाजन के समय से था बंद

गैर-मुस्लिम की हत्या करना हमारे धर्म में नहीं

पाक पीएम इमरान ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन पाप है। खासकर बंदूक की नोक पर शादी करना और किसी गैर-मुस्लिम की हत्या करना हमारे धर्म में नहीं है। यह सब गैर-इस्लामिक है। अगर अल्लाह ने अपने दूतों को किसी पर अपने विश्वास को थोपने अधिकार नहीं दिया, तो हम कौन है ऐसा करने वाले।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / Pakistan / हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण पर टूटी इमरान खान की नींद, कहा- ये तरीका गैर इस्लामिक है

ट्रेंडिंग वीडियो