पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को NAB ने फर्जी बैंक खातों के जरिए भ्रष्टाचार करने के आरोप में बीते 10 जून को गिरफ्तार किया था। उससे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जरदारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
आसिफ अली जरदारी जवाबदेही अदालत में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजे गए पूर्व राष्ट्रपति
PPP के नेता खुर्शीद शाह ने की पुष्टि
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ( PPP ) के नेता खुर्शीद शाह ने आसिफ अली जरदारी को जारी किए गए प्रॉडक्शन ऑर्डर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रॉडक्शन ऑर्डर जारी किया गया है। अब जरदारी को असेंबली में उपस्थित होना होगा।
अब्दुल कादिर पटेल, शाजिया मैरेज, शगुफ्ता जुमानी, आगा रफीक आदि पीपीपी नेताओं को प्रोडक्शन ऑर्डर की प्रति मिली है।
अतिरिक्त सचिव द्वारा हस्ताक्षरित आदेशों की प्रतियां NAB के अध्यक्ष और महानिदेशक, आंतरिक सचिव, पंजाब के मुख्य सचिव, मुख्य आयुक्त इस्लामाबाद और पंजाब के पुलिस प्रमुखों को भेजी गई है।
पाकिस्तान: वरिष्ठ आयकर अधिकारी का अपहरण, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी पर लग रहे आरोप
क्या है प्रोडक्शन ऑर्डर?
प्रोडक्शन ऑर्डर किसी भी संसद सदस्य को सदन में सत्र के दौरान उपस्थित रहने के लिए स्पीकर की ओर से जारी किया गया संवैधानिक आदेश होता है। स्पीकर अपने विवेकाधिकार से संविधान के नियमों के तहत किसी भी संसद सदस्य को प्रोडक्शन ऑर्डर जारी कर सकता है।
नेशनल असेंबली 2007 में कोड ऑफ बिजनेस और आचरण के नियमों के रूल 108 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत स्पीकर ने संसद भवन में उक्त सत्र में भाग लेने के लिए नेशनल असेंबली के सदस्य आसिफ अली जरदारी को आदेश जारी किया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.