scriptपाकिस्तान: रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ सेना का विमान, 17 लोगों की मौत | Pakistan army plane crashes in Rawalpindi many people died | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तान: रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ सेना का विमान, 17 लोगों की मौत

Pakistan plane crash: दुर्घटना में पाकिस्तान सेना के 5 सैनिक भी मारे गए
इस प्लेन क्रैश हादसे में विमान के दोनों पायलट मारे गए हैं

Jul 30, 2019 / 05:01 pm

Mohit Saxena

plane

लाहौर। पाकिस्तान के रावलपिंडी में मंगलवार की सुबह भयावाह रही। यहां पर पाक सेना का एक विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अब तक कम से कम 17 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में 5 सैनिक भी हैं।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि हादसे में विमान के दोनों पायलट मारे गए हैं। हादसे को देखते हुए रावलपिंडी के कई अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा की गई है। बचाव दल के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़की दो महीने से लापता, लोगों ने किया प्रदर्शन

https://twitter.com/ZeshanSyed08/status/1155993641959055360?ref_src=twsrc%5Etfw
विमान के दोनों पायलट मारे गए

जानकारी के अनुसार हादसे में विमान के दोनों पायलट मारे गए हैं। बचाव दल के सदस्‍यों ने बताया कि इस मामले में राहत कार्य जारी है। सेना ने हादसे के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान रावलपिंडी के बाहरी इलाके मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पाकिस्तान में 72 वर्ष बाद फिर से खुला 1000 साल पुराना हिन्दू मंदिर, विभाजन के समय से था बंद

https://twitter.com/ANI/status/1156080223353495557?ref_src=twsrc%5Etfw
आवासीय इलाकों में आग लग गई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान के गिरने से बाद आवासीय इलाकों में आग लग गई। इसमें कई घरों के तबाह होने की सूचना है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। बचावकर्मियों के अनुसार इस विमान ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आई।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तान: रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ सेना का विमान, 17 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो