पाकिस्तान ने इन सभी की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। यानी कि पाकिस्तान ने पहली बार ये स्वीकार किया है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान ( Dawood Ibrahim In Pakistan ) में है। इससे पहले पाकिस्तान लगातार इससे इनकार करता रहा है। अब पाकिस्तान ने ये माना है कि आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) कराची ( Karachi ) में रहता है।
आधिकारिक रूप से दाऊद इब्राहिम का पता जारी करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि दाऊद कराची में क्लिफ्टन सऊदी मस्जिद के पास व्हाइट हाउस में रहता है। इसके अलावा पाकिस्तान ने दाऊद के दो और पते भी जारी किए। दाऊद इब्राहिम का दूसरा पता- मकान नंबर 37, 30वीं स्ट्रीट, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची है। वहीं दाऊद का तीसरा ठिकाना कराची के नूराबाद में है। पाकिस्तान ने कहा है कि जल्द ही इस आतंकवादी पर कार्रवाई की जाएगी।
दाऊद के कराची में होने से इनकार करता रहा है पाकिस्तान
बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों ( Mumbai Blast ) के मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम देश से भागने के बाद पाकिस्तान में शरण लेकर रह रहा है। भारत ने अमरीका की मदद से दाऊद को ग्लोबल आतंकी भी घोषित किया। अब ऐसा पहला मौका है जब पाकिस्तान ने न सिर्फ ये स्वीकार किया है कि दाऊद पाकिस्तान में है, बल्कि उनका पता भी बताया है और कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी वित्त पोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF ) की ग्रे लिस्ट से बाहर होने की कोशिशों के तहत अपने यहां पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है।
मालूम हो कि UNSC की ओर से 88 आतंकियों व संगठनों के आकाओं के नाम जारी किए गए, जिसपर पाकिस्तान ने कार्रवाई करने के लिए 18 अगस्त को आदेश जारी किया था। इस सूची में हाफिज सईद, मसूद जहर, दाऊद इब्राहिम, मुल्ला फजलुल्ला (उर्फ मुल्ला रेडियो), जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी आदि तमाम आतंकी सगंठन व उनके आकाओं के नाम शामिल हैं।