scriptपाकिस्तान: सिंधु नदी में जीप डूबी, 9 लोगों की मौत | Pakistan: A jeep Plunges into Indus River, several death | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तान: सिंधु नदी में जीप डूबी, 9 लोगों की मौत

Jeep Accident: खैबर पख्तूनख्वाह के पास सिंधु नदी में एक जीप के गिर जाने से दो महिला व बच्चों समेत 9 की मौत हो गई

Jun 24, 2019 / 07:32 am

Anil Kumar

सिंधु नदी में हादसा

Jeep Accident: सिंधु नदी में एक जीप के डूबने से दो महिला व तीन बच्चों समेत 9 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा ( Khyber Pakhtunkhwa ) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यात्रियों से भरी एक जीप सिंधु नदी ( Indus river ) में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा खैबर पख्तूनख्वा के कोलाई पलास कोहिस्तान के शालकन अबाद इलाके में हुई।

FATF ने पाक को दी चेतावनी, अक्टूबर तक आतंकवाद पर रोक न लगाई तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

जीप में 21 यात्री थे सवार

स्टेशन हाउस ऑफिसर ( SHO ) हफीजुर रहमान के मुताबिक, 21 लोगों को लेकर जीप सीकर गाजियाबाद से एक पहाड़ी इलाके गदर जा रही थी। सड़क की हालत खराब होने के कारण जीप ने अपना संतुलन खो दिया और सिंधु नदी में गिर गया।

एसएचओ रहमान ने बताया कि नदी में जीप गिरने के दौरान कुछ लोग जीप से बाहर कूद गए और उनमें से अधिकांश को मामूली चोटें आईं। इस हादसे में दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत नौ लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि सात लोगों को अब तक नदी से बचाया गया है और सीर गाजियाबाद के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने ककहा कि नदी से शेष शवों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तान: सिंधु नदी में जीप डूबी, 9 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो