वजीरिस्तान के खर्कमार क्षेत्र में IED ब्लास्ट
पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट था। रिपोर्ट में सेना के हवाले से कहा गया कि आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के खर्कमार क्षेत्र में IED के जरिए सैन्य वाहन को निशाना बनाया था। IED सड़क पर लगाया गया था। फिलहाल, किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी।
FATF की बैठक से ‘एक्शन मोड’ में पाकिस्तान, सजा से बचने के लिए हाफिज सईद और मसूद अजहर पर की कार्रवाई
राष्ट्रपति अल्वी ने की शहीदों के लिए प्रार्थना
राष्ट्रपति अल्वी ने अपने बयान में कहा, ‘उपद्रवियों ने यह कार्रवाई क्षेत्रिय शांति को भंग करने के लिए की है, हालांकि पूरा देश ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट खड़ा है।’ राष्ट्रपति ने शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शहीद हुए जवानों के लिए प्रार्थना किया। पाक पीएम खान ने कहा कि सेना की बहादुरी के कारण ही राष्ट्र सुरक्षित है।
इमरान खान का ट्वीट
इमरान ने इस घटना के लिए एक ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘खड़ामार, एन.वज़िरिस्तान में हुए IED विस्फोट से तीन अधिकारियों और एक सैनिक की शहादत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। शुहदा के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों की जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना।’
भारतीय कारोबारी ने पाकिस्तान में लगवाए 62 हैंडपंप, भूखे लोगों के लिए भिजवाया अनाज
पाकिस्तान सेना जारी किया ये बयान
बता दें कि सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के बयान में कहा गया, ‘हमले में तीन अधिकारियों और एक सैनिक ने शहादत को गले लगा लिया, जबकि चार सैनिक घायल हो गए।’ बयान में आगे यह भी कहा गया कि आतंकवादियों ने क्षेत्र में हमले बढ़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने के दौरान सुरक्षाबलों के 10 सैनिक मारे गए हैं, जबकि शुक्रवार की घटना में हुए घायलों की संख्या मिलाकर इस दौरान 35 घायल हुए हैं।