मीडिया के अनुसार एक वाइट कलर की कार में सवार हत्यारे ने पहले हवाई फायर किया और बाद में एंकर पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाना शुरू कर दिया। अब्बास को कई गोलियां लगीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों का कहना है कि एंकर की मौत सीने और पेट में गोलियां लगने के कारण हुई।
पाकिस्तान: मरियम नवाज को समन, NAB ने लगाया फेक शपथपत्र जमा कराने का आरोप
हत्या पैसों से जुड़े विवाद पर हुईपुलिस का कहना है कि यह हत्या व्यक्तिगत विवाद को लेकर हुई है। पाकिस्तानी अखबार के अनुसार यह हत्या पैसों से जुड़े किसी विवाद को लेकर की गई है। इस घटना में अब्बास के दोस्त खिजहर हयात को भी गोलियां लगी हैं, उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जब हत्यारे को पकड़ने के लिए उसके घर पर रेड मारी तो उसने खुद को मारने की कोशिश की। हत्यारे आतिफ जमान ने अपने सीने में गोली मार ली। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को फोरेंसिक टीम के हवाले कर दिया गया है। वह घटनास्थल से सबूत इकठ्ठा कर रही है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..