scriptपाकिस्तान: मरियम नवाज को समन, NAB ने लगाया फेक शपथपत्र जमा कराने का आरोप | Pak Accountabilty court summons Maryam Nawaz on july 19 | Patrika News
पाकिस्तान

पाकिस्तान: मरियम नवाज को समन, NAB ने लगाया फेक शपथपत्र जमा कराने का आरोप

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को जवाबदेही अदालत ने भेजा समन
NAB की शिकायत पर 19 जुलाई को अदालत के सामने पेश होने का निर्देश

Jul 09, 2019 / 05:20 pm

Shweta Singh

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार पर आईं मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब पाक की एक जवाबदेही अदालत ने शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ( Maryam Nawaz ) को समन ( summon ) भेजा है। अदालत ने मरियम को एवेनफील्ड केस से संबंधित पूछताछ के लिए अपने समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।

NAB की शिकायत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मरियम को 19 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। जवाबदेही अदालत के न्यायधीश मोहम्मद बशीर ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की शिकायत पर ये समन भेजा है। NAB का आरोप है कि शपथपत्र फेक है। अदालत इसी संबंध में पूछताछ करना चाहती है। आपको बता दें कि मरियम और उनके पति एम सफ्दर एवनफील्ड मामले के आरोपी हैं।

पाकिस्तानी जज ने मरियम नवाज के दावों को खारिज किया, कहा- मुझे फंसाया जा रहा

एवनफील्ड मामले में तीनों को हो चुकी है जेल

पिछले साल सितंबर में इस्लामाबाद हाईकोर्ट को ने इस मामले दोनों की सजा को निरस्त किया था। वहीं, बीते 6 जुलाई को अदालत ने इस केस में तीन अतिरिक्त डेडलाइन खत्म होने के बाद नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद सफ्दर को 11 साल, 8 साल और 1 साल क्रमश की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें कि यह मामला लंदन से जुड़े एक संपत्ति का है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / Pakistan / पाकिस्तान: मरियम नवाज को समन, NAB ने लगाया फेक शपथपत्र जमा कराने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो