नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में प्राकृतिक कहर भी लगातार जारी है। कहीं भारी बारिश, कहीं समुद्री तूफान, तो कही भूकंप। इसी कड़ी में आज एक बार फिर भारत के पड़ोसी राज्य पाकिस्तान ( Earthquake in Pakistan ) में धरती हिली है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 थी।
पाकिस्तान में हिली धरती नेशनल सेन्टर फर सेस्मोलोजी के मुताबिक, पाकिस्तान में सोमवार अहले सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 माफी गई। बताया जा रहा है कि भूकंप सुबह चार बजकर 14 मिनट पर आया था। हालांकि, किसी के हताहत या नुकसान की कोई खबर नहीं है। इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी का इंतजार है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से देश और दुनिया में के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।