पाकिस्तान में कितने हैं गधे?
पाकिस्तान आर्थिक सर्वेक्षण ने हाल ही में खुलासा करते हुए जानकारी दी कि पिछले एक साल में पाकिस्तान में गधों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हुआ है। सिर्फ एक साल में ही पाकिस्तान में 1 लाख गधे बढ़ गए हैं। ऐसे में जहाँ पहले पाकिस्तान में गधों की संख्या 57 लाख थी, वो अब बढ़कर 58 लाख हो गई है। सिर्फ गधे ही नहीं, पाकिस्तान आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार देश में दूसरे मवेशियों की संख्या भी पिछले एक साल में तेज़ी से बढ़ी है।
पीएम मोदी के अमरीका दौरे पर पेंटागन का बड़ा बयान, कहा – ‘नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे दोनों देशों के संबंध’
अर्थव्यवस्था में गधों का योगदान रिपोर्ट के अनुसार गधों का पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में भी योगदान है। ऐसा समय जब पाकिस्तान कर्ज़ के बोझ तले दबा हुआ है और देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, गधों की वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मामूली ही सही, कुछ योगदान मिल रहा है। सामन के साथ ही लोगों के ट्रांसपोर्ट के लिए भी पाकिस्तान में गधों का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा एग्रीकल्चर में भी गधों का इस्तेमाल किया जाता है। सेक्टर्स से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में गधों की एक भूमिका रहती है, जिसे देश में अहम माना जाता है।