scriptYouTuber अरमान मलिक की तीसरी पत्नी है कृतिका, पायल ने पति की शादियों को लेकर किया खुलासा | Youtuber Armaan Malik get three wedding wife payal and Kritika big revealed about husband video | Patrika News
OTT

YouTuber अरमान मलिक की तीसरी पत्नी है कृतिका, पायल ने पति की शादियों को लेकर किया खुलासा

YouTuber Armaan Malik Three Marriage: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनकी पहली पत्नी पायल ने बताया है कि अरमान की तीन शादियां हो चुकी हैं।

मुंबईJun 24, 2024 / 02:19 pm

Priyanka Dagar

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने किया बड़ा खुलासा

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने किया बड़ा खुलासा

Bigg Boss OTT 3 contestant YouTuber Armaan Malik: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां। पहले से अरमान मलिक अपनी 2 शादियों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब उनकी दोनों पत्नियों ने बताया है कि अरमान की 3 शादियां हो चुकी है। पायल और कृतिका से पहले अरमान की एक और शादी हुई थी यानी पायल उनकी दूसरी पत्नी है और कृतिका तीसरी है। इस खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा किया हुआ है। इसका सबूत खुद पायल और कृतिका ने एक वीडियो शेयर करके दिया है। 

अरमान मलिक को लेकर दोनों पत्नियों ने किया खुलासा (Bigg Boss OTT 3 YouTuber Armaan Malik Three Marriage)

पायल और कृतिका दोनों ने एक वीडियो शेयर करते हुए अरमान मलिक की सारी पोल खोल दी है। उन्होंने वीडियो में बताया, “अरमान की हम दोनों से शादी करने से भी पहले शादी हो रखी है।” पायल ने कहा कि मैं उनकी पहली नहीं दूसरी पत्नी हूं और कृतिका दूसरी नहीं तीसरी पत्नी है। अरमान ने 17 साल की उम्र में शादी की थी दोनों की नहीं बनी और दोनों का तलाक हो गया।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/shatrughan-sinha-warning-threat-patna-hindu-bhawani-sena-poster-love-jihad-sonakshi-zaheer-marriage-18793565" target="_blank" rel="noopener">सोनाक्षी की शादी होते ही पिता शत्रुघ्न सिन्हा को मिली धमकी, हिंदू सेना बोली- घर और बेटों…

पायल ने आगे कहा, “अगर मेरी और अरमान की नहीं बनेगी मैं उनसे अलग हो जाउंगी। वहीं, अगर कृतिका की अरमान से नहीं बनेगी तो वह भी उनसे अलग हो जाएगी। पूरी जिंदगी एक मजबूरी के रिश्ते में कोई नहीं रहता। न उनकी पहली पत्नी रही उनके साथ और न ही हम दोनों रहेंगे। हमें हर कोई देखता है वो भी देख रही होंगी।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / YouTuber अरमान मलिक की तीसरी पत्नी है कृतिका, पायल ने पति की शादियों को लेकर किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो