पढ़ें यूजर्स के कमेंट
ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, “गौरी का दमदार डायलॉग: मां होना कोई जेंडर नहीं, बस फीलिंग है,’ ये काफी बढ़िया है। श्री गौरी एस के समानता के लिए उनकी अटूट लड़ाई में पावर पैक परफॉर्मेंस तारीफ के काबिल है।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “स्वतंत्रता दिवस पर बेस्ट सीरीज देखने के लिए ताली अच्छा ऑप्शन है। इस देश में अब यशोदा की जरुरत ज्यादा है। सुष्मिता सेन के लिए रिस्पेक्ट है।”
इसके अलावा फैंस ने अपनी सोच बदलने की बात भी शेयर करते हुए सुष्मिता सेन से वादा किया, ”मैं वादा करता हूं कि आज से मैं सिग्नल पर अपनी कार की खिड़की नहीं खोलूंगा लेकिन पूछूंगा कैसी हो आप।”
ये वेब सीरीज श्रीगौरी सावंत की जिंदगी पर बनी है। पुणे में जन्मीं गौरी सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक हैं। वह 2013 में NALSA मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। जिसके बाद साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे जेंडर के रूप में मान्यता दी थी। इस वेब सीरीज को नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर रवि जाधव, अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार ने बनाया। ताली की स्ट्रीमिंग 15 अगस्त से JioCinema पर हो रही है।