scriptSushmita Sen की एक्टिंग देख इमोशनल हो जाएंगे आप, आर्या के बाद ‘ताली’ ने मचाया तहलका, पढ़ें रिव्यू | Sushmita Sen web series Taali review streaming on jiocinema | Patrika News
OTT

Sushmita Sen की एक्टिंग देख इमोशनल हो जाएंगे आप, आर्या के बाद ‘ताली’ ने मचाया तहलका, पढ़ें रिव्यू

Sushmita Sen Taali Review: सुष्मिता सेन वेब सीरीज ‘ताली’ में ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का इस सीरीज को खूब प्यार मिल रहा है।

Aug 16, 2023 / 10:25 am

Adarsh Shivam

Sushmita Sen web series Taali review streaming on jiocinema

सुष्मिता सेन की ताली पर आया सोशल मीडिया फैंस का रिएक्शन

Sushmita Sen Taali Review: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’ रिलीज हो गई है। सुष्मिता इसमें ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत के किरदार में नजर आ रही हैं। पहली बार सुष्मिता इस तरह के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में उनका लुक काफी प्रभाव छोड़ रहा है। फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई है।
सोशल मीडिया पर फैंस का इस सीरीज को खूब प्यार मिल रहा है। जहां फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं ट्विटर पर सीरीज के सीन शेयर कर एक्ट्रेस को गौरी के रोल में सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं, जो कि एक ट्रांस वूमन है। आर्या के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जियो सिनेमा पर अपनी नई सीरीज ताली लेकर लौटी हैं।

पढ़ें यूजर्स के कमेंट
ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, “गौरी का दमदार डायलॉग: मां होना कोई जेंडर नहीं, बस फीलिंग है,’ ये काफी बढ़िया है। श्री गौरी एस के समानता के लिए उनकी अटूट लड़ाई में पावर पैक परफॉर्मेंस तारीफ के काबिल है।”


https://twitter.com/ShreegauriS?ref_src=twsrc%5Etfw


दूसरे यूजर ने लिखा, “स्वतंत्रता दिवस पर बेस्ट सीरीज देखने के लिए ताली अच्छा ऑप्शन है। इस देश में अब यशोदा की जरुरत ज्यादा है। सुष्मिता सेन के लिए रिस्पेक्ट है।”






https://twitter.com/thesushmitasen?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा फैंस ने अपनी सोच बदलने की बात भी शेयर करते हुए सुष्मिता सेन से वादा किया, ”मैं वादा करता हूं कि आज से मैं सिग्नल पर अपनी कार की खिड़की नहीं खोलूंगा लेकिन पूछूंगा कैसी हो आप।”


https://twitter.com/thesushmitasen?ref_src=twsrc%5Etfw
श्रीगौरी सावंत की बायोपिक है ‘ताली’
ये वेब सीरीज श्रीगौरी सावंत की जिंदगी पर बनी है। पुणे में जन्मीं गौरी सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक हैं। वह 2013 में NALSA मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। जिसके बाद साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे जेंडर के रूप में मान्यता दी थी। इस वेब सीरीज को नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर रवि जाधव, अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार ने बनाया। ताली की स्ट्रीमिंग 15 अगस्त से JioCinema पर हो रही है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Sushmita Sen की एक्टिंग देख इमोशनल हो जाएंगे आप, आर्या के बाद ‘ताली’ ने मचाया तहलका, पढ़ें रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो