सिंघम अगेन इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज (Singham Again OTT)
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अजय देवगन की सिंघम अगेन सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म के OTT राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। खबर है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी और OTT की बीच यह सौदा 130 करोड़ रुपए में हुआ है। ओटीटी रिलीज की बात करें तो यह सिनेमाघरों में रिलीज के 1 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो सकती है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन फिल्म की टक्कर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होगी। 7 अक्टूबर को रिलीज होगा सिंघम अगेन का ट्रेलर (Singham Again Trailer )
खबरों के मुताबिक, सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। यह ट्रेलर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए भव्य कार्यक्रम की प्लानिंग भी बनाई गई है।
सिंघम अगेन स्टारकास्ट (Singham Again Starcast)
सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी रोहित शेट्टी ने लिखी है और उन्होंने इसे डायरेक्टर भी किया है।