script‘पंचायत 3’ क्या 15 जनवरी को होगी रिलीज? जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज से जुड़ी जरूरी बात जानें | panchayat 3 OTT Release on 15 january on amazon prime jitendra kumar w | Patrika News
OTT

‘पंचायत 3’ क्या 15 जनवरी को होगी रिलीज? जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज से जुड़ी जरूरी बात जानें

Panchayat 3 OTT Release date: वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ क्या 15 जनवरी को रिलीज होेने जा रही है। आईये जानते हैं…

Jan 12, 2024 / 11:12 am

Priyanka Dagar

panchayat_3_ott_release_date.jpg

पंचायत 3 क्या 15 जनवरी हो रही रिलीज?

Panchayat 3 OTT Release date: ओटीटी पर स्ट्रीम फिल्म पंचायत एक ऐसी सीरीज हैं जिसका इंतजार सभी कर रहे हैं। सोशल मीडिय पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें जितेंद्र कुमार का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ। कहा जा रहा है कि 15 जनवरी को पंचायत अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। आईये जानते हैं क्या सच में ये सोनवार 15 को स्ट्रीम होगी?
15 जनवरी को होगी पंचायत 3 रिलीज?
2024 में पंचायत के साथ ही मिर्जापुर जैसी बड़ी वेब सीरीज भी रिलीज होंगी। तो बता दें एक पोस्ट जो वायरल हुआ उसमें प्राइम वीडियो की रिलीज डेट 15 जनवरी लिखी थी। दरअसल यह पोस्ट प्राइम वीडियो इंडोनेशिया के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया था। बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया गया। अभी तक टीम की और अमेजन प्राइम की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

लाशों को खाकर 16 लोगों ने मिटाई भूख, Netflix पर देखें 72 दिन की प्लेन क्रैश की खौफनाक कहानी

panchayat_3.jpg
ये पोस्ट हुआ था वायरल IMAGE CREDIT:

ऐसे में अब फैंस को इसका इंतजार है कि आखिर कब पंचायत 3 रिलीज होगी। वहीं, अमेजन पर भी कई और बड़ी वेब सीरीज स्ट्रीम होगी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / ‘पंचायत 3’ क्या 15 जनवरी को होगी रिलीज? जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज से जुड़ी जरूरी बात जानें

ट्रेंडिंग वीडियो