scriptOTT Web Series: ‘शोटाइम’ में खुलेंगे बॉलीवुड के गहरे राज, सामने आएंगे सेलिब्रिटीज के असली चेहरे | OTT Web series Showtime star imran hashmi Rajeev Khandelwal series opens secrets of bollywood and reveal superstars | Patrika News
OTT

OTT Web Series: ‘शोटाइम’ में खुलेंगे बॉलीवुड के गहरे राज, सामने आएंगे सेलिब्रिटीज के असली चेहरे

OTT Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर ‘शोटाइम’ (Showtime) वेब सीरिज 8 मार्च से स्ट्रीम होगी। इसे लेकर एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) और इमरान हाशमी (Imran Hashmi) ने बातचीत में कई हिंट दिए हैं। आइए जानते हैं इन दोनो स्टार ने क्या कहा?

Feb 19, 2024 / 06:32 pm

Suvesh Shukla

ott_web_series_showtime

OTT Web series Showtime

OTT Web Series: एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) और इमरान हाशमी (Imran Hashmi) ने ओटीटी पर आने वाली अपनी नई वेब सीरिज ‘शोटाइम’ (Showtime) की कहानी के बारे में हिंट दिया है। दोनों कलाकारों ने एक इंटरव्यू में इस शो को लेकर बातचीत में ये बताया कि यह शो बॉलीवुड के स्टार और सुपरस्टार्स की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की कई अनजानी और अनदेखी चीजों की एक झलक दिखाएगा। साथ ही दोनों ने सीरिज में अपने कैरेक्टर के बारे में भी बताया कि उनका किरदार इस कहानी में क्या है?

एक्टर राजीव खंडेलवाल ने अपने कैरेक्टर के बारे में थोड़ा सा बताते हुए कहा कि वह एक सुपरस्टार की भूमिका वेब सिरीज में निभाते हुए दिखेंगे। इशारों-इशारों में उन्होंने यह भी कहा कि यह बॉलीवुड के कई मिथकों को तोड़ देगी।
यह भी पढ़ें

खराब मूड को ठीक कर देंगी ये 5 कॉमेडी वेब सीरिज, हंसा-हंसा करेंगी लोटपोट

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वेब सीरिज के बारे में बात करते हुए एक्टर इमरान हाशमी ने कहा कि इसमें इंडस्ट्री को लेकर बहुत सारे खुलासे होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें ना सिर्फ एक स्टार का नजरिया देखने को मिलेगा बल्कि स्टूडियो और प्रोड्यूसर के लेवल चीजें किस तरह से होती हैं वह भी सामने आएगा।
https://youtu.be/tAXew1iKCnw

हॉटस्टार की इस वेब सीरिज को यूट्यूब पर रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। यूट्यूब पर ‘शोटाइम’ के ट्रेलर को करोड़ों व्यू मिल चुके हैं। बता दें कि सीरिज में राजीव खंडेलवाल और इमरान हाशमी के अलावा मौनी रॉय, श्रिया सरन, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Web Series: ‘शोटाइम’ में खुलेंगे बॉलीवुड के गहरे राज, सामने आएंगे सेलिब्रिटीज के असली चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो