‘रणनीति- बालाकोट एंड बियॉन्ड’ को संतोष सिंह (Santosh Singh) ने क्रिएट किया है। बीते साल 15 अगस्त को इस फिल्म का एक ट्रेलर छोड़ इसका एलान किया गया था। वहीं, यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (JioCinema) पर बहुत जल्द स्ट्रीम होने वाली है।
सबको पसंद आ रही OTT पर ये फिल्में-सीरीज, तुरंत चेक करें लिस्ट, कहीं आपसे तो नहीं हो गई कोई मिस
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
14 फरवरी 2019 को पुलवामा (Pulwama) में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद और 30 से ज्यादा घायल हुए थे। ऐसे में 26 फरवरी 2019 को महज 12 दिन भारतीय सेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक कर आतंकियों को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय आर्मी ने इस बालाकोट एयरस्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा था।