इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि दर्शक सशक्त कहानी को पसंद करेंगे और हमारे वास्तविक जीवन के नायकों की अविश्वसनीय कहानियों से प्रेरणा लेंगे। एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ‘तेजस’ डिजिटल मंच पर उड़ान भर रहा है।” बता दें कि तेजस जी5 पर 5 जनवरी 2024 से स्ट्रीम होगी। जी5 के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, मनीष कालरा ने अपने मंच पर “तेजस” जैसी प्रेरणादायक फिल्म का प्रदर्शन करने पर गर्व व्यक्त किया है।”
इस फेमस एक्टर का 56 साल की उम्र में कैंसर से हुई मौत, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम
‘तेजस’ के लिए दर्शक हैं उत्साहितमनीष कालरा ने कहा, “हमारा मिशन अपने दर्शकों को प्रासंगिक कहानियों से जोड़े रखना है। ‘गदर 2’ से लेकर ‘घूमर’ तक, हम इस त्योहारी सीजन में अच्छे कंटेंट के साथ अपनी लाइब्रेरी को समृद्ध करने में सक्षम हैं। ‘तेजस’ एक और रोमांचक कहानी है हमारी लाइब्रेरी के लिए। हम अपने सशस्त्र बलों की भावना के अनुरूप साहस और देशभक्ति की इस मनोरंजक कहानी को प्रस्तुत करने में गर्व महसूस करते हैं।”