Airtel के इन प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलेगी Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन:
अगर आप मुफ्त में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एयरटेल के 155, 179 और 299 रुपये के प्रीपेड प्लान को रिचार्ज कराना होगा। इन सभी प्लान्स में आपको 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो आपको 155 रुपये के प्लान में कुल 1 जीबी डेटा, 179 रुपये वाले प्लान में कुल 2 जीबी डेटा और 299 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा सभी रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
Jio के इन पोस्टपेड प्लान्स में मिलेगी Amazon Prime की मेंबरशिप:
जियो अपने 399 और 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स के साथ अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है। इसके अलावा आपको इन दोनों प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेंबरशिप भी मिलेगी। अन्य सेवाओं की बात करें तो आपको 399 रुपये के प्लान में 75 जीबी डेटा और 599 रुपये के प्लान में 100 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही आपको दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग समेत जियो ऐप्स का एक्सेस दिया जाएगा।
Vi इन पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिलेगी Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन:
आप वीआई यूजर हैं और आप मुफ्त में अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पाना चाहते हैं, तो आपको वीआई के 499 रुपये वाले प्लान को खरीदना होगा। इस पोस्टपेड प्लान में आपको अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेंबरशिप मिलेगी। इसमें आपको 75 जीबी डेटा के साथ 200 जीबी डेटा रोल ओवर की सुविधा मिलेगी। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस पोस्टपेड प्लान में कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी या नहीं।