scriptसोनाक्षी सिन्हा ने ‘हीरामंडी’ के लिए वसूली मोटी रकम, अदिति-मनीषा-ऋचा रह गईं पीछे | heeramandi on netflix starcast fees sonakshi sinha to richa chidha aditi hydari sanjay leela bhansali | Patrika News
OTT

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘हीरामंडी’ के लिए वसूली मोटी रकम, अदिति-मनीषा-ऋचा रह गईं पीछे

Heeramandi Starcast Fees: हीरामंडी: द डायमंड बाजार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है। इस वेब सीरीज बजट बहुत ज्यादा है। इसमें कलाकारों ने मोटी फीस चार्ज की है। इसके लिए सबसे ज्यादा सोनाक्षी सिन्हा ने फीस वसूली है। आइए हीरामंडी के सभी स्टारकास्ट की फीस जानते हैं।

मुंबईMay 01, 2024 / 01:30 pm

Gausiya Bano

heeramandi starcast fees

heeramandi starcast

Heeramandi Starcast Fees: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और फरदीन खान जैसे कई शानदार कलाकार हैं। डायरेक्टर की इस डेब्यू सीरीज का बजट भी बहुत ज्यादा है, जिसका बड़ा हिस्सा कलाकारों की फीस में गया है। आइए जानते हैं कि ‘हीरामंडी’ के लिए किसने कितनी फीस वसूली है।

सोनाक्षी सिन्हा

वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी सिन्हा का नेगेटिव रोल है। इसके लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। सोनाक्षी की फीस बाकी कलाकारों से सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें

26 साल बड़े शादीशुदा डायरेक्टर से की शादी, फिर आत्महत्या, 44 साल बाद भी सवालों में है एक्ट्रेस की मौत


अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी ने ‘हीरामंडी’ के लिए 1 से 1.5 करोड़ तक रुपए चार्ज किए हैं। इसमें वह बिब्बोजान का रोल निभा रही हैं।

ऋचा चड्ढा

‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा लज्जो का किरदार निभा रही हैं। इसके लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपए फीस ली है।

यह भी पढ़ें

OTT Movies: जातिगत भेदभाव पर आधारित हैं ये 5 फिल्में, देखकर कांप उठेगी रूह


मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला ‘हीरामंडी’ में मलिकाजान का रोल निभा रही हैं। इसके लिए मनीषा ने 1 करोड़ रुपए चार्ज किया है।

संजीदा शेख

संजीदा शेख ने टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक खूब नाम कमाया है। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने ‘हीरामंडी’ से ओटीटी पर डेब्यू किया है। इसमें संजीदा ने वहीदा का रोल निभाया है, जिसके लिए उन्होंने 40 लाख रुपए लिए हैं।

शर्मिन सेगल

संजय लीला की भांजी शर्मिन सेगल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने इसमें आलमजेब की भूमिका निभाई है। इसके लिए एक्ट्रेस ने 35 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें

टीवी से लेकर बॉलीवुड-OTT तक तय किया सफर, खूबसूरती में देती हैं सबको मात, पहचाना कौन?


फरदीन खान

एक्टर फरदीन खान ने ‘हीरामंडी’ से 14 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। इसमें फरदीन वली मोहम्मद का रोल निभा रहे हैं। इसके लिए एक्टर ने 75 लाख रुपए फीस चार्ज किया है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / सोनाक्षी सिन्हा ने ‘हीरामंडी’ के लिए वसूली मोटी रकम, अदिति-मनीषा-ऋचा रह गईं पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो