शिवानी कुमारी की नेटवर्थ
शिवानी कुमारी का सफर तब शुरू हुआ जब उन्होंने सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना शुरू किया। इसमें वह गांव की लाइफस्टाइल के बारे में बताती हैं। हालांकि, उनकी मां और गांववालों को पहले उनका वीडियो बनाना पसंद नहीं था, लेकिन शिवानी ने हार नहीं मानी। टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद शिवानी ने यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया। ऐसे करते-करते यूट्यूब पर शिवानी के 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इससे अब शिवानी कुमारी खूब पैसे कमाती हैं।बिग बॉस OTT 3 में अदनान शेख की हुई वाइल्डकार्ड एंट्री, जानिए कौन हैं ये?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए शिवानी कुमारी हर महीने 1 से 2 लाख रुपए तक कमाती हैं। वहीं उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह 1 करोड़ रुपए तक बताई गई है, लेकिन इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है। कार कलेक्शन की बात करें तो शिवानी कुमारी ने अपने पैसों से टाटा नेक्सन कार भी खरीदी है। इसकी वह अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।