बिग बॉस घर से बाहर आते ही आलिया सिद्दीकी ने शो को होस्ट कर रहे सलमान खान पर जमकर आरोप लगाया है। डीएनए इंडिया को इंटरव्यू देते हुए आलिया ने कहा की सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी बायस्ड हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपने बारे में बात कर ली, पर उस बात को लेकर मुझे टारगेट करना ये मुझे समझ नहीं आया। हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहा था। मुझे ही टारगेट क्यों किया गया। इसके बाद जब आलिया से सवाल किया गया कि क्या सलमान खान शो में बायस्ड है? तो इस पर आलिया ने कहा 100 परसेंट सलमान खान उन्ही का साथ देंगे जो उनके इर्द-गिर्द हैं। एक स्टार दूसरे स्टार को ही सपोर्ट करेंगे।
आलिया सिद्दीकी ने इंटरव्यू में पूजा भट्ट पर भी जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि घर के अंदर सारी नेगेटिविटी की वजह वही हैं। आलिया ने ये भी कहा कि पूजा भट्ट ने मेरे ऊपर विक्टिम कार्ड खेला। आलिया ने पूजा भट्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूजा भट्ट क्यों उंगली उठा रही हैं जबकि उन्होंने खुद महेश भट्ट का नाम इस्तेमाल किया है। आलिया ने कहा, “उन्होंने मेरे लिए इतना बड़ा बयान दिया और जब मैंने अपना बचाव किया, तो उन्होंने गर्व से कहा ‘मैं महेश भट्ट की बेटी हूं’।