विनेश डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश होकर गिर पड़ीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनेश अभी ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं और उनकी हालत स्थिर है। फोगटा के अयोग्य घोषित होने पर उनके चाचा महावीर फोगट ने कहा, “मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी… नियम तो हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम ज़्यादा वज़न का है तो उसे खेलने की अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वो ज़रूर मेडल लाएगी… मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा।”
इसके अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी निराशा जताई है। उन्होंने कहा, “यह हमारे देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी अच्छी कुश्ती लड़ने और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद भी उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारत सरकार ने विनेश फोगट को उनके कोच, न्यूट्रिशनिस्ट और फिजियो मुहैया कराए हैं। ये सभी उनके साथ खेल गांव में हैं, दो दिन तक उनका वजन स्थिर था लेकिन रातों-रात यह बढ़ गया, इसका कारण उनके न्यूट्रिशनिस्ट और उनके कोच ही बता सकते हैं। डब्ल्यूएफआई कानूनी प्रक्रिया देख रहा है। पीटी उषा खेल गांव पहुंच गई हैं, हम चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि आईओसी और यूडब्ल्यूडब्ल्यू के खिलाफ कैसे विरोध करना है।”