बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 30 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही वह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए। इसकी बदौलत आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्तर पर अपनी स्थिति और मजबूत की है। अब जसप्रीत बुमराह की 907 रेटिंग है, जोकि किसी भारतीय खिलाड़ी की अब की सर्वोच्च रेटिंग है। हालाकि जसप्रीत बुमराह सार्वकालिक सूची में 907 रेटिंग के साथ इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ 17वें स्थान पर हैं।
जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षा प्रभावित ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में 94 रन देकर 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने 14 अतिरिक्त रेटिंग अंक अर्जित किए थे, जिससे उनके कुल रेटिंग अंक करियर के सर्वोच्च 904 हो गए खे। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर 2016 में पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने अब उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है।
पैट कमिंस तीसरे नंबर पर
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए भी सकारात्मक बदलाव लेकर आया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में छह विकेट लेने के कारण 15 रेटिंग पॉइंट की छलांग लगाई है। अब वह गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत में 90 रनों के योगदान के कारण पैट कमिंस ने टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी 4 स्थान की छलांग लगाई और अब वह तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। सेंचुरियन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर प्रोटियाज की जीत में सात विकेट झटकने के कारण मार्को जानसेन गेंदबाजी रैंकिंग में छह पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह पहली बार है जब मार्को जानसेन 800 रेटिंग पॉइंट से आगे बढ़े हैं। इसी मैच में ऐडन मार्करम की 89 और 37 रनों की पारी ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्हें टॉप-20 बल्लेबाजों में फिर से शामिल करा दिया है।
करियर के सर्वोच्च रैंकिंग पर यशस्वी
यशस्वी जायसवाल एक स्थान की छलांग लगाते हुए टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा स्टीव स्मिथ तीन स्थान के सुधार के साथ 7वें, पाकिस्तान के सऊद शकील तीन स्थान के लाभ के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर और नीतीश कुमार रेड्डी 20 स्थान की छलांग लगाते हुए 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं।