scriptBCCI बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद करेगा रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से पूछताछ | bcci will question Gautam Gambhir Rohit Sharma after border gavaskar trophy | Patrika News
क्रिकेट

BCCI बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद करेगा रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से पूछताछ

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की समाप्ति के बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से BCCI के शीर्ष अधिकारी हाल के नतीजों को लेकर पूछताछ कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही आर अश्विन के संन्‍यास के मुद्दे पर भी बात हो सकती है।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 10:18 am

lokesh verma

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। भारत ने इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में वाइटवॉश और फिर एडिलेड के बाद मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के चलते वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, सीरीज में अभी एक मैच बाकी है और भारतीय खिलाडि़यों के प्रदर्शन को देखते हुए सिडनी में भी जीत की संभावना कम है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोच  गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से BCCI के शीर्ष अधिकारी हाल के नतीजों को लेकर पूछताछ कर सकते हैं। इसके साथ ही आर अश्विन के संन्‍यास के मुद्दे पर भी बात हो सकती है।

दो कारणों से गरमाया मुद्दा

दरअसल, रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मुद्दा दो कारणों से गरमाया हुआ है। पहले तो उन्‍होंने पूरी सीरीज में टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए जरूरी रन नहीं बनाए। दूसरा जसप्रीत बुमराह ने बतौर कप्तान पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर अपनी योग्यता दिखाई, लेकिन रोहित शर्मा के आते ही भारतीय टीम ने दो मुकाबले गंवा दिए। इसी वजह से बीसीसीआई की चयन समिति बदलाव की प्रक्रिया में तेजी लाने पर मजबूर हुई है।

शुभमन गिल को बाहर करने के बाद उठे सवाल

सुनील गावस्‍कर और रवि शास्‍त्री जैसे कई दिग्‍गज रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से बाहर होने पर चर्चा कर रहे हैं। खासकर तब जब उन्होंने टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद के लिए जगह बनाने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्लेइंग इलेवन से शुभमन गिल को बाहर कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा कि अगर मैं अभी चयनकर्ता होता तो यह इस बात पर निर्भर करता कि दूसरी पारी में क्या होता है, लेकिन अगर वह रन नहीं बनाता… तो मैं कहता, ‘रोहित, आपकी सेवा के लिए धन्यवाद। आप एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के लिए कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह को लाने जा रहे हैं।

पीसी में ये कहा था रोहित शर्मा ने

चौथे टेस्ट में भारत की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रोहित शर्मा ने सीधे तौर पर अपनी असफलता स्‍वीकार नहीं की। उस दौरान भी वह पंत व अन्‍य की गलती निकालते नजर आए। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं। अतीत में जो कुछ हुआ है, उसके बारे में सोचने की कोई बात नहीं है। जाहिर है, कुछ नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए हैं। एक कप्तान के तौर पर, हां… यह निराशाजनक है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 के मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे डेविड वॉर्नर अब PSL में आजमाएंगे हाथ

‘मानसिक रूप से यह परेशान करने वाला’

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि हां एक बल्लेबाज के तौर पर भी, मैं जो कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं, वह सही नहीं हो रहा है। लेकिन, मानसिक रूप से यह परेशान करने वाला है। यदि आप यहां आए हैं तो आप वह सफलतापूर्वक करना चाहते हैं, जो आपसे अपेक्षित है। अगर ये चीजें सही नहीं होती हैं तो यह बहुत बड़ी निराशा होगी।

रोहित शर्मा के पिछली 15 पारियों में सिर्फ 164 रन

बता दें कि रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने का मुद्दा सिर्फ इस सीरीज के कारण नहीं गरमाया है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में पिछली 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए हैं, उनका औसत 11 से भी कम है। दूसरी ओर शुभमन गिल के नंबर रोहित से दोगुने अच्‍छे हैं। इसके बावजूद उन्‍हें मेलबर्न में बेंच पर बैठना पड़ा।

गौतम गंभीर के आते ही खराब हुआ प्रदर्शन!

वहीं, जब से गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह भारत के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला है, तब से कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। चाहे वह श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ हारना हो या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज में व्‍हाइटवॉश या फिर अब ऑस्ट्रेलिया में 1-2 से पिछड़कर वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस लगभग बाहर होना हो। टीम चयन के कुछ मामलों ने भी गंभीर को चर्चा में ला दिया है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई पूछेगा सवाल

हालांकि क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्लेइंग इलेवन के चयन में कोच की कोई भूमिका नहीं थी। ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के बाद आर अश्विन के अचानक संन्यास लेने में गंभीर की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोच का इसमें कोई हाथ नहीं था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्‍म होने के बाद बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी रोहित और गंभीर दोनों से ही कुछ कठिन सवालों के जवाब तलब कर सकते हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद करेगा रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो